
नई दिल्ली : साल 2019 क्रिकेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा, लेकिन टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली लिस्ट में दूर-दूर तक किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। रन बनाने के मामले में आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिग (Paul Sterling) सबसे ऊपर हैं तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में काफी पीछे नवें स्थान पर हैं। वहीं विकेट लेने के मामले में नेपाल का युवा लेग स्पिनर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) सबसे आगे हैं।
बल्लेबाजों की लिस्ट में पॉल स्टर्लिंग सबसे आगे
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग। उन्होंने 2019 में 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों 41.55 की औसत से 748 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 41.55 रहा। इसी टीम के केविन ओ ब्रायन दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 23 मैचों में 31.69 की औसत से 729 रन बनाए। वहीं भारतीय बल्लेबाज की बात करें तो कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नवें स्थान पर रहे। उन्होंने 10 मैचों में 70.66 की औसत से 466 रन बनाए।
गेंदबाजी में लामिछाने का जलवा
वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में नेपाल के संदीप लामिछाने ने अपना परचम लहराया। उन्होंने 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 28 विकेट अपने नाम किए और लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: नीदरलैंड्स के ब्रेंडन ग्रोवर और नेपाल के करण केसी ने अपना नाम दर्ज कराया।
Updated on:
31 Dec 2019 08:30 pm
Published on:
31 Dec 2019 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
