scriptटी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम में लौट सकते हैं मलिंगा | Lasith Malinga can return to Sri Lanka team for T20 World Cup | Patrika News

टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका टीम में लौट सकते हैं मलिंगा

locationनई दिल्लीPublished: May 10, 2021 08:18:06 pm

टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक बार टीम में वापसी कर सकते हैं।
 

lasith_malinga-1.jpg

नई दिल्र्ली। दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए एक बार फिर से श्रीलंका की टीम में लौट सकते हैं। राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के चेयरमैन प्रमोदया विक्रमसिंघे ने इसकी जानकारी दी है। गौरतलब है कि मलिंगा श्रीलंका के एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह और सुरेश रैना को कई बार आउट कर चुके हैं। अगर मलिंगा के वनडे विकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 4 बार, महेंद्र सिंह धोनी को 3 बार और सुरेश रैना को तीन बार आउट कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें— सचिन तेंदुलकर के बारे में ऐसी 5 बातें जो कम लोग ही जानते हैं

विक्रमसिंघे ने कहा, ‘हम जल्द ही लासिथ से बात करेंगे। अक्टूबर में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप सहित टी20 दौरों के लिए वह हमारी योजनाओं में हैं। हम 2023 विश्व कप (50 ओवरों का) तक के लिए लंंबी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। हमारा मुख्य ध्यान दो मुख्य पहलुओं पर है, जोकि उम्र और फिटनेस है।’

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने IPL 2021 की नीलामी से पहले ही मलिंगा को रिलीज कर दिया था। वह IPL में 122 मैचों में 170 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 37 साल के मलिंगा 2008 से ही मुंबई इंडियंस टीम के साथ जुड़े हुए थे। 2021 और 2022 में होने वाले लगातार दो टी20 विश्व कप को देखते हुए श्रीलंका को मलिंगा के अनुभव की जरूरत पड़ेगी।

विक्रमसिंघे ने कहा, ‘लसिथ हमारी योजनाओं में भी है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह हमारे देश के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। उनका रिकॉर्ड यह बयां करता है। इस साल और अगले साल लगातार दो टी20 विश्व कप है। हम अगले कुछ दिनों में उनसे मिलेंगे तो हम उनसे अपनी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।’

यह भी पढ़ें— अब और अधिक एनर्जी एफिशियंट हुए सचिन तेंदुलकर के पसंदीदा फैंस

मलिंगा ने भी कहा है कि वह चयनकर्ता से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने टेस्ट और वनडे से संन्यास लिया है, लेकिन टी20 से नहीं। मैं यह भी जानने के लिए उत्सुक हूं कि चयन समिति को मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ी की सेवाएं राष्ट्रीय स्तर के लिए कैसे मिलने जा रही हैं। अपने करियर में, मैंने कई मौकों पर साबित किया है कि मैं लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर सकता हूं और अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।’

ट्रेंडिंग वीडियो