
लंदन।आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। टीम इंडिया विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम के लिए धोनी की धीमी बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हालांकि धोनी को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर टीम मैनेजटमेंट और कप्तान दोनों का समर्थन मिला हुआ है, लेकिन इसके बाद भी कई पूर्व क्रिकेटरों और सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने धोनी की खूब आलोचना की है। इस बीच धोनी को श्रीलंका के सीनियर प्लेयर लसिथ मलिंगा का भी साथ मिल गया है।
मलिंगा ने धोनी को बने रहने की दी सलाह
- लसिथ मलिंगा ने कहा है कि धोनी को अभी क्रिकेट में और बने रहना चाहिए। 35 साल के लसिथ मलिंगा का मानना है कि धोनी के जैसा बेस्ट फिनिशर अभी भी नहीं है, वो दुनिया के बेहतरीन फिनिशर हैं और इतना ही नहीं युवा खिलाड़ी धोनी के अनुभव का फायदा उठाते हैं। आपको बता दें कि धोनी की पिछली कुछ पारियों के बाद से उनकी लगातार आलोचना हो रही है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि वर्ल्ड कप के आखिरी मैच के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
- लसिथ मलिंगा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा है, 'धोनी को और एक-दो साल खेलना चाहिए, उन्हें ऐसे खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए जो बड़े मंच पर फिनिशर के तौर पर काम आएं। उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकि है और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर भी हैं, उनकी जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल होगा, युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए।'
Published on:
05 Jul 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
