24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लम्बे समय के बाद श्रीलंका टीम में जल्द वापसी कर सकते हैं लसिथ मलिंगा

मलिंगा के अलावा दानुष्का गुणाथिलका, जैफरी वैनडरसे भी टीम में वापसी कर सकते हैं। कोच का मानना है कि टीम को अभी भी अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप और 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। वनडे मैं बेहद ख़राब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका टीम के लिए एक खुशखबरी है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा ने संकेत दिए हैं कि दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टीम में वापसी कर सकते हैं। मलिंगा के अलावा दानुष्का गुणाथिलका, जैफरी वैनडरसे भी टीम में वापसी कर सकते हैं। कोच का मानना है कि टीम को अभी भी अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप और 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सही टीम संयोजन तलाशने की जरूरत है।

बोर्ड से विवादों के चलते बाहर हैं मलिंगा
मलिंगा ने इसी साल श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के ऊपर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी सलाहकार बनने को तरजीह दी थी और इसलिए उन्हें चयन के नहीं गिना जाता था। वहीं गुणाथिलका पर पिछले महीने ही टेस्ट मैच में नियम तोड़ने के कारण बोर्ड ने प्रतिबंध लगा दिया गया था। जैफरी पर जून में सेट लूसिया में रात में गायब हो गए थे इसलिए उन्हें जुर्माने के साथ सजा दी गई थी।

इंसान ही गलतियां करते हैं हमें उन्हें दूसरा मौका देने की जरूरत - श्रीलंकाई कोच
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने श्रीलंकाई कोच के हवाले से लिखा है, "मैं बेहद निराश हूं कि इस तरह की चीजें हुईं। लेकिन ऐसी चीजें होती आ रही हैं। हमारी संस्कृति है कि हम बर्दाश्त नहीं करते। ऐसा नहीं है कि उन्होंने सिर्फ एक या दो शख्स को बदनाम किया हो, बल्कि उन्होंने पूरी टीम को बदनाम किया है। लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि इंसान ही गलतियां करते हैं। हमें उन्हें दूसरा मौका देने की जरूरत है। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।" चंडिका ने मलिंगा को लेकर कहा, "जहां तक चयनकर्ताओं की जरूरतों की बात है तो मलिंगा हमारी रणनीति का हिस्सा हैं। उन्हें आकर घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हम किसी के लिए छूट नहीं करने वाले हैं। टीम सभी के लिए एक है।"