
LIVE IND vs AFG :
नई दिल्ली। भारत औऱ अफगानिस्तान के बीच जारी बेंगलोर टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने पहले दिन 347 रन बनाए। दो सत्रों में भारतीय बल्लेबाजों के आगे बेबस नजर आ रहे अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अंतिम सत्र में अच्छी वापसी की। जिससे पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत के छह बल्लेबाज आउट हो गए। बारिश से बाधित होने के कारण पहले दिन के खेल में 78 ओवर की गेंदबाजी हुई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक हार्दिक पांड्या 10 और आर अश्विन 7 रन बनाकर वापस लौटे।
अफगान का डेब्यू टेस्ट है ये-
भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरु के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मैच अफगानिस्तान का डेब्यू टेस्ट मैच है। इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही।
सलामी बल्लेबाजों ने बनाया शतक -
भारत के लिए शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बनाए। ये धवन के टेस्ट करियर का 7वां शतक था। वहीं विजय ने अपने करियर का 12वां शतक पूरा किया। विजय का ये भारतीय ज़मीन पर लगातार तीसरा शतक है।
अफगानिस्तान 12 टेस्ट प्लेइंग नेशन बना
मौजूदा समय में अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेलने वाला 12वां देश बन गया है। हाल ही में अफगानिस्तान और आयरलैंड को आईसीसी ने टेस्ट टीम का दर्जा दिया था। भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उतर रही है। अजिंक्य रहाणे टीम भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तान के तौर पर रहाणे का यह दूसरा टेस्ट मैच है। उनकी कप्तानी में भारत के पास घर में लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीतने का मौका भी है।
कोहली के स्थान पर राहुल को मौका मिला
रहाणे ने अपनी तीनों सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय को अंतिम एकादश में मौका दिया है। करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली है। आठ साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को भी टीम में शामिल किया गया है।अफगानिस्तान की पूरी टीम टेस्ट पदार्पण कर रही है। उसके कप्तान असगर स्टानिकजाई को टॉस से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने स्मृति चिन्ह भेंट दिया। इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने अफगानिस्तान टीम से मुलाकात की।
टीम:
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा और उमेश यादव।
अफगानिस्तान: असगर स्टानिकजाई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, अफसर जाजई (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, हस्तमुल्लाह शाहीदी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, यामिन अहमदजाई और वफादार।
Updated on:
14 Jun 2018 04:12 pm
Published on:
14 Jun 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
