25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live KxiP vs KKR : कोलकाता ने पंजाब को 31 रन से हराया

पंजाब ने 2 विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 58 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (36) और करुण नायर (0) रन बना कर खेल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Live IPL score update, Kings Xi punjab vs kolkata knight riders

नई दिल्ली। आईपीएल का 44वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स एलेवेन पंजाब के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी रही लेकिन छठे ओवर में उन्हें आंद्रे रसेल ने मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल के रूप में दो झटके दिए। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने विकेट के नुकसान पर ओवर में 58 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (36) और करुण नायर (0) रन बना कर खेल रहे हैं।

कोलकाता की तूफानी बल्लेबाजी
इस से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे। इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की सहायता से 34 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए एंड्रयू टाई ने चार विकेट लिए। मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की।

टीमों ने ये बदलाव किए हैं
कोलकाता ने लीग में अब तक खेले गए 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है जबकि उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पंजाब ने 10 में से छह जीते हैं और चार हारे हैं। कोलकाता ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया है और टॉम कुरेन की जगह जेवोन सीअर्ल्स को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं पंजाब ने तीन बदलाव करते हुए अक्षदीप नाथ की जगह मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच और मनोज तिवारी की जगह बरिन्दर शरण को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

टीम -

किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मयंक अग्रवाल, बरिन्दर शरण, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई।

कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, जेवोन सीअर्ल्स, प्रसिद्ध कृष्ण और कुलदीप यादव।