
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारुओं को मिला शेन वार्न का उत्तराधिकारी
नई दिल्ली। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है। उनको दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का उत्तराधिकारी मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के घरेलु टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में गुरूवार को शुरू हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वीन्सलैंड के बीच मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर लॉयड पोप ने 7 विकेट झटक क्वींसलैंड की पहली पारी को 231 रनों पर समेट दिया है। पोप द्वारा आश्चर्यजनक प्रदर्शन पहली बार नहीं है, इससे पहले वह एक ODI मैच में 8 विकेट भी झटक चुके हैं। भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी और कंगारू टीम इस उभरते हुए गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
लॉयड पोप का प्रदर्शन-
लॉयड ने 22.2 ओवर गेंदबाजी करके 87 रन खर्चे और 7 विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में अपने नाम का डंका बजा दिया है। यह शेफील्ड शील्ड क्रिकेट में उनके द्वारा लिया गया पहला 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही यह केवल उनका दूसरा फर्स्ट क्लास मैच था। शेफील्ड शील्ड में 7 विकेट झटकने वाले पोप सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। पोप मात्र 18 साल के हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में हलचले पैदा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक उनको दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज वार्न के उत्तराधिकारी के रूप में देख रहे हैं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में झटके थे 8 विकेट-
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में भी लॉयड पोप ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच मैच में कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करके 127 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी। फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने पोप की शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत यह मैच 31 रनों से जीत लिया था। इस मैच में पोप ने मात्र 35 रन खर्च कर 8 विकेट झटके थे। पोप ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 11 विकेट झटके थे।
मैच का संक्षिप्त हाल-
क्वींसलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी और जो बर्न्स ने 64 रन की पारी खेली पर उनको दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। क्वींसलैंड ने अपने पहले 3 विकेट 29 रन पर ही गंवा दिए थे। पोप 7 विकेटों के साथ क्वींसलैंड की पहली पारी 231 रनों पर समाप्त करने में कामयाब रहे। जवाब में पहले दिन का खेल ख़त्म होने पर साउथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जेक वेदरलैंड 20 और कोनर मैक्लेरनी 19 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
Published on:
25 Oct 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
