29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन का कराया गया कोरोना टेस्ट, बाकी खिलाड़ियों से किया गया अलग

Highlight - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में खेले थे लॉकी फर्ग्यूसन - मैच के फर्ग्यूसन ने गले में दर्द की कराई थी शिकायत - ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन भी मैच से पहले ही हो गए थे बाहर

less than 1 minute read
Google source verification
lockie_furgueson.jpeg

सिडनी। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का असर इस वक्त दुनियाभर के स्पोर्ट्स इवेंट पर पड़ रहा है। इसके अलावा खिलाड़ियों पर भी कोरोना वायरस का असर पड़ने लगा है। दरअसल, शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) और न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में दो खिलाड़ियों को कोरोना का संदिग्ध पाया गया। पहले तो ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और दूसरे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन। हालांकि इसमें केन रिचर्डसन की मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई।

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन का हुआ कोरोना टेस्ट

वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने गला खराब होने की शिकायत की थी। इसके बाद तुरंद ही उनका कोविड-19 का टेस्ट कराया गया और उन्हें टीम के बाकी खिलाड़ियों के अलग कर दिया गया है। हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।उनके मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। न्यूजीलैंड के लिए ये खबर बिल्कुल अच्छी नहीं है, क्योंकि फर्ग्यूसन दूसरे वनडे मैच के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।

खाली स्टेडियम में हुआ था न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ पहला वनडे मैच खाली स्टेडियम में कराया गया था। इस मैच को देखने के लिए एक भी दर्शक स्टेडियम में मौजूद नहीं था। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में खेल के कई बड़े आयोजनों को रद्द किया जा चुका है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग