27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का…’, जानें केएल राहुल ने ऐसा किसे और क्यों कहा?

वीडियो पर यूट्यूबर और कमेडियन शुभम गौर केएल राहुल से कहते हैं, ' बधाई हो राहुल भाई, आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए।' इसपर केएल राहुल कहते हैं, 'अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्ट्राइक रेट का यार।'

2 min read
Google source verification
kl_rahul_.jpg

KL Rahul, Indian premier league 2024: विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रविवार को लखनऊ ने गुजरात टाइटंस (GT) को 33 रन से हरा इतिहास रच दिया। लखनऊ ने आईपीएल के इतिहास में 13वीं बार 160 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड किया। इसके साथ ही टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने अबतक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और छह अंक हैं।

इस मैच में केएल राहुल ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 106.45 का रहा। राहुल को पहले भी धीमे स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें राहुल स्लो स्ट्राइक रेट का मज़ाक बनाए जाने पर नाराज़ होते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने अधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है।

इस वीडियो पर यूट्यूबर और कमेडियन शुभम गौर केएल राहुल से कहते हैं, ' बधाई हो राहुल भाई, आपको तो देश का डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए।' इसपर केएल राहुल कहते हैं, 'अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्ट्राइक रेट का यार।' इसपर शुभम कहते हैं, 'अरे नहीं -नहीं अपने 160 प्लस का स्कोर हर बार डिफेंड कर लेते हो इसलिए।'

मैच कि बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 58 रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने आखिरी ओवरों में 22 गेंदों पर 32 रनों की तूफानी पारी खेली। लखनऊ सुपर जाएंट्स के 163 रनों के जवाब में गुजराज टाइटंस 18.5 ओवर में महज 130 रनों पर सिमट गई। शुभमन गिल की टीम के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 23 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया।