8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LSG vs PBKS Pitch Report: बहुत लग गए चौके-छक्के! फिर बल्लेबाजों की लिए कब्रगाह होगी या गेंदबाजों को जूझना पड़ेगा? जानें इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

LSG vs PBKS, Ekana Pitch Report: इकाना की पिच से अक्‍सर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं। यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 31, 2025

PBKS vs LSG

LSG vs PBKS (Photo-IPL)

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings, Pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 13वां मुक़ाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला होम मैच होगा। ऐसे में टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी। यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पिचों को फिर से बनाया गया था। लेकिन 5 मैच में सिर्फ एक ही बार कोई टीम 300 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। लखनऊ और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच में गेंदबाजों को ही बोलबाला देखने को मिल सकता है।

कैसी होगी इकाना की पिच?
इकाना की पिच से अक्‍सर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं। यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईपीएल 2024 में एक भी बार यहां कोई टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग