
Lungi Ngidi के पास है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराने फार्मूला
लुंगी नगिदी (Lungi Ngidi) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उनकी वापसी से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। विश्व कप अभियान में बने रहने के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को लगातार मैच जीतने की जरूरत है। नगिदी का कहना है कि उनकी योजना से न्यूजीलैंड को हराना संभव है। खेल प्रशंसकों को कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ नगिदी की गेंदबाजी का इंतजार है।
फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं नगिदी
हैम्स्ट्रिंग की चोट के चलते नगिदी बांग्लादेश के खिलाफ अपने कोटे के ओवर भी पूरे नहीं कर सके थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को अपेक्षाकृत कमजोर समझे जानी वाली टीमों से भी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले से दो दिन पूर्व नगिदी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था।
नगिदी ने खुद को बिल्कुल फिट बताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी हैम्स्ट्रिंग की चोट अब ठीक हो चुकी है औऱ वह पूरी क्षमता के साथ अब गेंदबाजी कर पा रहे हैं। कीवी बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
अंकतालिका में न्यूजीलैंड से काफी नीचे है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप क्रिकेट 2019 में अब तक पांच मैच खेले हैं और उसके केवल 3 अंक हैं। अब अफ्रीकी टीम को न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना है।
बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने फेंकी थी छोटी गेंदें
बांग्लादेश के खिलाफ रन लुटाने पर नगिदी ने कहा कि उस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज शार्ट ऑफ लेंथ गेंदें फेंक रहे थे, जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा। हमें थोड़ा आगे गेंद करके बांग्लादेशी बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करना चाहिए था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ नगिदी फार्मूला
न्यूजीलैंड की टीम अब तक विश्व कप के इस संस्करण में अपराजित रही है। फिर भी बांग्लादेश ने जिस तरह से उनके मध्य क्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों की परीक्षा ली थी, उसमें दक्षिण अफ्रीका अपने लिए अवसर देख सकता है।
न्यूजीलैंड के आरंभिक बल्लेबाजों ने भले ढेरों रन बनाए हों, लेकिन उनका मध्य क्रम और निचला क्रम कड़ी परीक्षा में सफल होगा, इसकी संभावना नगिदी को कम लगती है। नगिदी का मानना है कि न्यूजीलैंड के शुरुआती एक या दो विकेट लेकर उनके मध्य क्रम की कमजोरी का लाभ उठाया जा सकता है। क्या नगिदी का यह फार्मूला न्यूजीलैंड के खिलाफ सचमुच काम करेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
Published on:
19 Jun 2019 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
