28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup 1983 : ड्रेसिंग रूम में किए इस ‘टोटके’ से भारत ने जीता था 1983 का विश्‍व कप!

1983 Cricket World Cup : भारतीय टीम ने आज ही के दिन 40 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्‍ड कप जीतकर इतिहास रचा था। यह कप्‍तान कपिल देव का जोश, जज्‍बा और जुनून ही था, जो भारतीय टीम ने असंभव काम को संभव कर दिखाया। इस खिताबी जीत के पीछे एक दिलचस्‍प किस्‍सा भी जुड़ा है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को पता है।

2 min read
Google source verification
maan-singh-ka-totka-team-india-vs-zimbabwe-match-in-world-cup-1983.jpg

ड्रेसिंग रूम में किए इस 'टोटके' से भारत ने जीता था 1983 का विश्‍व कप!

1983 Cricket World Cup : भारतीय टीम ने आज ही के दिन 40 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में पहला वर्ल्‍ड कप जीतकर इतिहास रचा था। भारतीय क्रिकेट टीम 1983 विश्‍व कप की वह ऐतिहासिक जीत को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारत ने न केवल पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया, बल्‍कि उस दौर की सबसे मजबूत वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड में हराया था। यह कप्‍तान कपिल देव का जोश, जज्‍बा और जुनून ही था, जो भारतीय टीम ने असंभव काम को संभव कर दिखाया। टीम इंडिया की इस खिताबी जीत के पीछे एक दिलचस्‍प किस्‍सा भी जुड़ा है, जिसके बारे में कुछ ही लोगों को पता है। भारत की उस जीत में एक टोटके भी अहम था। आइये आज हम आपको भी बताते हैं कि वह टोटका आखिर क्या था?


दरअसल, यह टोटका भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में उस समय किया गया था, जब भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए महज 17 रन के स्‍कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। उस करो या मरो के मैच में भारत का जीतना जरूरी था। बताया जाता है कि कपिल देव क्रीज पर पूरी तरह सेट हो गए थे।

उसी बीच ड्रेसिंग रूम में टीम के मैनेजर मानसिंह ने एक टोटका किया। मानसिंह ने सभी प्‍लेयर्स से कहा कि कोई भी अब अपनी जगह से नहीं हिलेगा। इतना ही नहीं कोई वॉशरूम भी नहीं जाएगा, क्‍योंकि कपिल देव जम गए हैंं।

कपिल देव ने खेली 5 रन की विस्‍फोटक पारी

कपिल देव ने टीम इंडिया की ढहती हुई पारी को संभालते हुए इस मैच में 175 रनों की एतिहासिक पारी खेली और टीम का स्‍कोर 266 रन तक पहुंचाया। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला भारत ने 31 रनों से जीत लिया। इस मैच में कपिल देव ने 138 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके व 6 छक्कों के साथ 175 रन की विस्‍फोटक पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें : टैमी ब्‍यूमोंट ने रचा इतिहास, टेस्‍ट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली इंग्लिश क्रिकेटर बनीं


गेंद से भी बल्‍लेबाजों पर बरपाया कहर

कपिल देव ने जहां इस मैच में एतिहासिक पारी खेली, वहीं गेंद से भी जिम्‍बाब्‍वे के बल्‍लेबाजों पर कहर ढहाया। कपिल देव ने महज 2.90 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए एक विकेट भी चटकाया था। इस जबरदस्‍त प्रदर्शन के लिए कपिल देव को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम का अगला कप्‍तान कौन बनेगा, रवि शास्‍त्री ने कर दी भविष्यवाणी


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग