26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान शिव के दीवाने हैं विराट कोहली, 3 बड़े सबूत जो दिला देंगे इस बात पर यकीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। महाशिवरात्रि 2022 के खास मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं किंग कोहली से जुड़ी हुई वो बातें जो आपको यकीन दिला देंगी कि विराट भगवान शिव के भक्त हैं और उनके दिल में देवों के देव महादेव के लिए विशेष स्थान है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Feb 28, 2022

Maha Shivratri 2022 Virat Kohli devotee of Lord Shiva

Virat Kohli devotee of Lord Shiva

हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2022) के मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई वो जानकारी जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। विराट कोहली ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था तब उनको टैटू का बड़ा शौक हुआ करता था यही वजह है कि इस वक्त विराट कोहली के शरीर पर 11 टैटू मौजूद हैं। इन सभी 11 टैटू का अपना अलग-अलग महत्व और रूप है। इन 11 में से विराट कोहली के शरीर पर मौजूद 3 टैटू ऐसे हैं जो आपको यकीन दिला देंगे कि किंग कोहली देवों के देव महादेव यानी भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं।

भगवान शिव की तीसरी आंख का टैटू: विराट कोहली के बाएं कंधे पर जो टैटू मौजूद है वो बाबा भोलेनाथ की तीसरी आंख को दर्शाता है। विराट कोहली के शरीर पर मौजूद सभी टैटू में ये टैटू सबसे खास है इस बात को लेकर कई बार विराट कोहली कह भी चुके हैं कि ये उनके दिल के काफी करीब है।


ध्यान में बैठे भगवान शिव का टैटू:
विराट कोहली के बाएं हाथ पर मौजूद है ध्यान में लीन भगवान शिव का टैटू।गौर से देखने पर पाएंगे कि इस टैूट में शिव ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह टैटू हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार कैलाश पर्वत पर बैठे भगवान शिव की छवि को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ली छुट्टी तो नेट्स में प्रैक्टिस करने लगीं अनुष्का शर्मा


'ओम' शब्द का टैटू:
विराट कोहली के कंधे पर आंख के टैटू के ठीक पास ही मौजूद है 'ओम' शब्द का टैटू। ओम शब्द हिंदू धर्म में भगवान शिव से ही संबधित है। माना जाता है कि ओम अनहद नाद की आवाज है जो हमेशा से ही ब्रह्मांड में गूंज रही है। इसे सुनने के लिए खाली मन और ध्यान की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह से 'गोल्डन बूट' पाकर विराट कोहली हुए इमोशनल