
Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आहिस्ते- आहिस्ते बिज़नेस में अपना पैर जमा रहे हैं । महेंद्र सिंह धोनी आने वाले समय में रांची के धुर्वा में एक पांच सितारा होटल खोलने के मूड में हैं । बीते दिनों धोनी की कंपनी ‘रीति ट्रैवल एवं टिकटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने धुर्वा में फाइव स्टार होटल खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है । इस होटल की लागत करीब 300 करोड़ रु. बताई जा रही है । होटल को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया जाना है ।
झारखण्ड के विकास को सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हैं धोनी -
महेंद्र सिंह धोनी झारखण्ड और राजधानी रांची के विकास के लिए उत्सुक रहते हैं । महेंद्र सिंह धोनी मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं ।वे स्वयं झारखंड में हुए ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल भी हुए थे । होटल ही नहीं कई और सारे मामले भी अभी सरकार के पास पेंडिंग में है ।झारखण्ड सरकार के हर बिज़नेस समिट में धोनी की मौजूदगी राज्य में के इकोनॉमिक ग्रोथ के प्रति उनके नजरिये को स्पष्ट करता है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि धोनी ने हाल के दिनों में रांची के न्यूक्लियस मॉल में एक स्पोर्ट्स स्टोर का उद्घाटन किया था । जिसमें धोनी ब्रांड एंबेसडर के साथ स्टोर के पार्टनर भी हैं ।
होटल निर्माण से स्थानीय लोगों को मिलेगा यह फायदा -
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के होटल के लिए जमीन का चुनाव हो गया है। अब आगे की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । होटल निर्माण के लिए धोनी की कंपनी ने धुर्वा में ज्यूडिशियल अकादमी के पास करीब पांच एकड़ जमीन चुनी है । फिलहाल ये जमीन पर्यटन विभाग के पास है, जिसपर निर्णय सरकार को करना है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी की कंपनी के प्रमोटर अरुण पांडे ने बताया कि जमीन के आवंटित होते ही होटल का काम शुरू कर दिया जाएगा।अभी सरकार के पास मामला पेंडिंग है, इसके साथ ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स वियर फैक्ट्री खोलने की भी बात जारी है ।धोनी के इस होटल में करीब 500 लोगों को नौकरी मिलने की बात कही गई है ।
Published on:
24 Aug 2017 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
