
नई दिल्ली। श्रीलंका टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ललिथ मलिंगा इन दिनों पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान की शरण में है। अपने कैरियर को लंबा करने के लिए वे जहीर खान से मदद ले रहे है। मंलिगा इस समय 34 साल के हो चुके है। किसी भी तेज गेंदबाज के लिए 34 साल के उम्र में अपने को फिट रख पाना सबसे बड़ी चुनौती होती है। मंलिगा जहीर से अपनी फिटनेस के साथ-साथ गेंदबाजी की धार को बनाए रखने की टिप्स ले रहे हैं। मंलिगा ने इस बात का खुलासा खुद करते हुए कहा कि मैंने जहीर के साथ 3-4 सालों तक आईपीएल में खेला हैं। वे महान गेंदबाज हैं। मैं जाने-माने गेंदबाजों से बातचीत कर उनकी मदद लेता रहता हूं। आपको बता दें मंलिगा चौथे वन-डे मैच में श्रीलंका की कप्तानी भी कर रहे है।
जहीर की टिप्स से मंलिगा करेंगे धमाल
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे सीरीज के खाली समय में इन दोनों को काफी देर तक चर्चा करते देखा गया था। ऐसा माना जा रहा है कि मलिंगा भारत के खिलाफ चौथे वनडे की तैयारी के संबंध में जहीर की मदद लेने जा रहे हैं। मलिंगा ने कहा, चूंकि जहीर कमेंट्री बॉक्स में रहते हैं, इसलिए उन्हें हमारे गेंदबाजी एक्शन और बॉडी मूवमेंट की पूरी जानकारी रहती है। इसलिए मैं कैसे गेंदबाजी कर रहा हूं, इस बारे में मैंने उनके विचार सुने। मैंने यह भी पूछा कि मैं कैसे सुधार कर सकता हूं। जहीर सीम और स्विंग गेंदबाज है, इसलिए मैंने उस बारे में भी उनकी राय ली।
कप्तानी कर रहे है आज मलिंगा
चमारा कापूगेडरा के चोटिल होने से मलिंगा के चौथे मैच में श्रीलंकाई टीम की कमान मंलिगा के हाथों में है। टीम इंडिया जहीर खान की गेंदबाजी कोच या गेंदबाजी सलाहकार के रूप में मदद लेना चाहती थी, लेकिन यह मामला विवादों में उलझ गया था। अब मलिंगा इस भारतीय गेंदबाज की मदद से अपने करियर को लंबा करना चाहते हैं।
300 विकेट से एक कदम दूर है मंलिगा
मलिंगा वनडे में 300 विकेट की उपलब्धि से मात्र 1 विकेट दूर है। वे भारत के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में इसे हासिल करना चाहेंगे। यदि वे ऐसा कर लेते हैं तो वे यह मुकाम हासिल करने वाले चौथे श्रीलंकाई गेंदबाज बन जाएंगे।
Published on:
31 Aug 2017 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
