12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट इंडीज को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज पर लगा 6 साल का बैन, करप्शन के खिलाफ ICC का सख्त कदम

आईसीसी ने वेस्टइंडीज को दो वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स पर छह साल का बैन लगाया है। सैमुअल्स को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद गुरुवार को सैमुअल्स पर प्रतिबंध की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
icc_bamn.png

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स को एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण द्वारा अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद छह साल के लिए सभी तरह की क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह प्रतिबंध 11 नवंबर से प्रभावी होगा।

आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सैमुअल्स, जिन पर सितंबर 2021 में आईसीसी (ईसीबी कोड के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी के रूप में) द्वारा आरोप लगाया गया था, उन्हें इस साल अगस्त में ट्रिब्यूनल द्वारा चार अपराधों के लिए दोषी पाया गया।

एलेक्स मार्शल, जो आईसीसी एचआर और इंटीग्रिटी यूनिट के प्रमुख हैं, ने कहा: "सैमुअल्स ने करीब दो दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्टाचार रोधी सत्रों में भाग लिया और जानते थे कि भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत उनके दायित्व क्या हैं।

मार्शल ने कहा , 'यद्यपि वह अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन जब अपराध किए गए थे तब सैमुअल्स एक भागीदार थे। छह साल का प्रतिबंध किसी भी प्रतिभागी के लिए एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगा जो नियमों को तोड़ने का इरादा रखता है।"

सैमुअल्स ने 18 साल की अवधि में वेस्टइंडीज के लिए 300 से अधिक मैच खेले, जिसमें कुल 17 शतक बनाए और यहां तक कि वनडे स्तर पर कैरेबियाई टीम की कप्तानी भी की। उन्होंने पुरुष टी20 विश्व कप के 2012 और 2016 दोनों संस्करणों के फाइनल में शीर्ष स्कोर किया, क्योंकि वेस्टइंडीज ने अपनी दो सबसे हालिया आईसीसी ट्रॉफी जीतीं।