7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, 14 साल लंबे करियर पर लगाया विराम

Martin Guptill Retirement: वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

2 min read
Google source verification

Martin Guptill announces retirement: न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गप्टिल ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 237 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कीवी टीम के लिए 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया है।

उन्होंने अपने स्पीच में कहा है कि एक युवा के तौर पर न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा। मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलकर खुद को भाग्यशाली समझने के साथ-साथ गर्व महसूस करता हूं। मैं अपने सभी टीम-साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। विशेष तौर पर मार्क ओ'डोनेल को, जिन्होंने अंडर-19 स्तर में मुझे ट्रेनिंग दी थी।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेगी जगह, पूर्व कोच ने बताई वजह

मार्टिन गप्टिल इस समय न्यूजीलैंड की स्थानीय T20 लीग सुपर स्मैश में ऑकलैंड की तरफ से खेल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संन्यास लेने के दौरान उन्होंने कहा कि वह विश्व भर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते रहेंगे। वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड का भी हिस्सा हैं। उन्हें ड्राफ्ट के जरिए इस्लामाबाद की टीम ने रिटेन किया है।

38 वर्षीय मार्टिन गप्टिल व्हाइट बॉल क्रिकेट में कीवी टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2022 में खेला था। 198 वनडे में उन्होंने 41.73 की औसत और 87.29 की स्ट्राइक से 7346 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर (8607) और स्टीफन फ्लेमिंग (8007) ने उनसे अधिक रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, सामने आई यह वजह

मार्टिन गप्टिल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 122 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 31.81 की औसत और 135.70 के स्ट्राइक रेट से 3531 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से 47 टेस्ट मैच की 89 इनिंग में 29.38 की औसत से 2586 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं।