
bcci logo: photo bcci x
दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का टाइटल स्पॉन्सर बदल गया है। अब तक जो आप पेटीएम ट्रॉफी इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज, पेटीएम ट्रॉफी इंडिया वर्सेस नीदरलैंड देखते थे। इसकी जगह अब आपको एक नई कंपनी का नाम दिखाई देगा। यह कंपनी और कोई नहीं बल्कि एक अमेरिकन वित्तीय कंपनी है जिसका नाम मास्टर कार्ड है। सामान्य तौर इस कंपनी होलोग्राम या निसान अक्सर आपने अपने एटीएम पर देखा होगा। अमेरिका की इस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने बीसीसीआई के 2022-23 सत्र के लिए 1 साल का स्पॉन्सर करार किया है। अब आने वाले मैचों में पेटीएम की बजाय बतौर प्रायोजक मास्टर कार्ड टीम इंडिया की सीरीज में दिखाई देगी।
बदल गया टीम इंडिया का स्पॉन्सर
आपको बता दें कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय कंपनी मास्टरकार्ड ने घरेलू मैदान पर आयोजित सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला और पुरुष दोनों) के लिए शीर्षक प्रायोजक के रूप में बीसीसीआई के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट मैच और सभी जूनियर क्रिकेट (19 के तहत) और अंडर 23) भारत में आयोजित मैचों में बतौर मास्टर कार्ड बतौर प्रायोजक शामिल होगा।
यह भी पढ़ें: 'रोहित शर्मा कप्तान हैं या पनौती' कप्तानी संभालने के बाद टीम इंडिया के इतने खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
मास्टरकार्ड अब अगले सत्र में भारतीय फिनटेक कंपनी पेटीएम से पूरी तरह से स्पॉन्सरशिप टेक ओवर कर लेगी। गौरतलब है कि पेटीएम ने अगस्त 2019 से लेकर मार्च 2023 तक के लिए 3.80 करोड़ प्रति मैच की बोली लगाई थी। लेकिन अब मास्टरकार्ड ने इससे 58% वृद्धि के साथ अगले सत्र के लिए प्रायोजक करार बीसीसीआई के साथ किया है।
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा से लेकर हर्षा भोगले तक...ये है 5 सबसे महंगे भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर
आपको बता दें इससे पहले मास्टर कार्ड यूईएफए चैंपियंस लीग, ग्रैमीज़, कान्स फिल्म फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलियाई और फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट जैसी बड़े सूज टूर्नामेंट को स्पॉन्सर कर चुका है। और अब बीसीसीआई के साथ उनका करार एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। बीसीसीआई को इस करार से अगले सत्र में तकरीबन 300 से 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है।
Updated on:
04 Jul 2025 06:46 pm
Published on:
05 Sept 2022 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
