5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs PAK : पिता ने पुत्र को भी नहीं बख्शा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर लगाया जुर्माना

आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने के बाद England Cricket Team के तेज गेंदबाज Stuart Broad पर मैच रेफरी और उनके पिता Chris Broad ने मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया।

2 min read
Google source verification
match_referee_fined_15_percent_of_match_fee_on_stuart_broad.jpg

Match referee fined 15 percent of match fee on Stuart Broad

दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया। स्टुअर्ट ब्रॉड पर आरोप था कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ (England vs Pakistan) पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यासिर शाह (Yasir Shah) का विकेट लेने के बाद अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पाकिस्तानी की दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Butler) के हाथों कैच आउट कराने के बाद खुद को रोक नहीं सके थे और अपशब्द का प्रयोग किया था। स्टुअर्ट की इसी हरकत के लिए मैच रेफरी और उनके पिता क्रिस ब्रॉड (Chris Broad) ने मैच फीस में से 15 फीसदी जुर्माने की अनुशंसा की थी।

Yuvraj ने Dhoni और Kohli को लेकर दिया बड़ा बयान, पहले कहा था- करियर के अंत में नहीं किया गया अच्छा व्यवहार

24 महीने के भीतर तीसरा अपराध

इसी के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुशासन रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया। कुल डिमेरिट अंक तीन हो गए हैं। आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने पर स्टुअर्ट ब्रॉड को एक डिमेरिट अंक की सजा सुनाई गई है। बता दें कि पिछले 24 महीने में उनका यह तीसरा अपराध है। इससे पहले 19 अगस्त 2018 को टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट और इस साल 27 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट में भी उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इस कारण उनके खाते में डिमेरिट अंक (Demerit Point) जोड़े गए थे।

Anil Kumble के लिए 117वें टेस्ट में आई वह खास पारी, जिसके लिए पहले मैच से कर रहे थे कोशिश

स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्वीकारी अपनी गलती

आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को खिलाड़ियों के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने और उनके साथ खराब व्यवहार करने को लेकर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। स्टुअर्ट ब्रॉड को दोषी ठहराने का प्रस्ताव आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी (Match Refree) क्रिस ब्रॉड ने दिया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गलती मान ली। इस कारण मामले पर औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। स्टुअर्ट ब्रॉड पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ, तीसरे अंपायर माइकल गॉग और चौथे अंपायर स्टीव ओ शॉगनेसी ने लगाया था।