
Matt Renshaw With Smith
जोहानिसबर्ग: बॉल टैंपरिंग विवाद के चलते स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है। स्मिथ की जगह टीम में क्वीसलैंड के सलामी बल्लेबाज मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
स्मिथ की जगह रेनशॉ को लिया गया है टीम में
ब्रिस्बेन में खेले जा रहे शेफील्ड शील्ड के फाइनल मुकाबले के बाद रेनशॉ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। रेनशॉ को टीम में शामिल किए जाने के पीछे घरेलू क्रिकेट में उनकी परफॉर्मेंस भी है। वो लगातार घरेलू क्रिकेट में पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी अनुभव है। यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह दी गई है।
घरेलू क्रिकेट में रेनशॉ का बेहतरीन प्रदर्शन
इस युवा खिलाड़ी को टीम में स्टीव स्मिथ की जगह शामिल किया गया है, जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटाया गया है और एक मैच के लिए बैन भी कर दिया है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए एशेज सीरीज में मैट रेनशॉ को टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन उन्होंने घरेलू शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में अच्छा फॉर्म दिखाते हुए खूब रन बटोरे।
रेनशॉ को बाहर बिठा बैनक्रॉफ्ट को किया था टीम में शामिल
जानकर हैरानी होगी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रेनशॉ को बाहर कर कैमरन बैनक्रॉफ्ट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने बॉल टैंपरिंग की। हालांकि इस घटना के बाद उन पर केवल मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, जबकि स्मिथ और वॉर्नर को टीम से बाहर करेन के साथ-साथ कप्तानी और उपकप्तानी भी छीन ली है।
ये नुकसान उठाने पड़े हैं स्मिथ को बॉल टैंपरिंग के बाद
गौरतलब है बॉल टेपरिंग की घटना के बाद स्टीव स्मिथ को अपनी कप्तानी गंवानी पड़ी और डेविड वॉर्नर को भी उपकप्तानी से हटना पड़ा। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लेहमैन भी सवालों के घेरे मे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद स्मिथ पर एक साल का बैन लग सकता है। उनको आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटा दिया गया है।
Published on:
27 Mar 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
