27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लंबर, कारपेंटर और कैंसर से लड़े, कलर-ब्लाइंड होने के बावजूद जमकर चलता है मैथ्यू वेड का बल्ला

मैथ्यू वेड जब 16 साल के थे, तब उन्हें टेस्टिकुलर कैंसर हुआ था। फुटबॉल खेलते हुए जब उन्हें चोट लगी थी, तब उसके इलाज के लिए वह अस्पताल में थे और उसी वक्त कैंसर के बारे में जानकारी मिली थी।

2 min read
Google source verification
matthew.png

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का बल्ला जमकर चल रहा है। दोनों मैचों में वेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। मोहाली में वेड ने 15 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली थी। वहीं नागपुर में शुक्रवार को 20 गेंद पर चार चौके और तीन सिक्स की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 90 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

मैथ्यू वेड के बारे में अगर आप जानें तो उनकी जिंदगी काफी कठिनाइयों से बीती है। मैथ्यू वेड जब 16 साल के थे, तब उन्हें टेस्टिकुलर कैंसर हुआ था। फुटबॉल खेलते हुए जब उन्हें चोट लगी थी, तब उसके इलाज के लिए वह अस्पताल में थे और उसी वक्त कैंसर के बारे में जानकारी मिली थी।

इलाज के चलते वेड क्रिकेट नहीं खेल पाये और उन्हें प्लंबर के तौर पर काफी वक्त तक काम किया। इसके अलावा साल 2018 में जब मैथ्यू वेड कुछ वक्त के लिए टीम से बाहर हुए थे, तब उन्होंने कारपेंटिंग का एक कोर्स किया था और बाद में अपने घर में काम किया था। मैथ्यू वेड कलर ब्लाइंड भी हैं, जब पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत हो रही थी तब इस का जिक्र मैथ्यू वेड ने खुद किया था। जिसके बाद मैथ्यू वेड को तीन वर्ष पहले टेस्ट क्रिकेट से बैन कर दिया गया था क्योंकि उन्हें लाइट के अंदर पिंक गेंद को देखने में समस्या आ रही थी।

मैथ्यू वेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल करियर में तीन अर्धशतक लगाए हैं और तीनों भारत के ही खिलाफ आए हैं। वेड अभी तक 64 टी20 मैचों में 873 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.27 का है और वे 24.25 के औसत से रन बना रहे हैं।

मैथ्यू वेड को भारतोया गेंदबाज बहुत रास आते हैं। टी20 इंटरनेशनल में मैथ्यू वेड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भारत के खिलाफ ही है। साल 2020 में सिडनी में मैथ्यू वेड ने भारतीय टीम के खिलाफ 53 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग