25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैक्सवेल ने किया खुलासा, भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन की मदद से मानसिक थकान से निकल सके

मैक्सवेल ने आईपीएल के लिए भी खुद को उपलब्ध बताया है और नीलामी के ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम दिया है।

2 min read
Google source verification
Maxwell vini raman

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अपनी मानसिक अवसाद की स्थिति से उबर चुके हैं और वह इस महीने के अंत में बिग बैश लीग के जरिये क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। वह मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे। मैक्सवेल ने आईपीएल के लिए भी खुद को उपलब्ध बताया है और नीलामी के ड्रॉफ्ट के लिए अपना नाम दिया है। नीलामी के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइज सबसे ज्यादा दो करोड़ रुपए रखी है।

भारतीय मूल की लड़की की मदद से उबरे अवसाद से

मानसिक अवसाद के कारण क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कि वह भारतीय मूल की अपनी मंगेतर विनी रमन की वजह से इस स्थिति से निकल सके। उन्होंने बताया कि उसने ही सबसे पहले उनमें आ रहे बदलावों को महसूस किया था। इतना ही नहीं, वह उन्हीं के कारण इससे उबर भी पाए। इसके लिए विनी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि उसी ने इस स्थिति से उबरने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दी थी और इससे बाहर निकलने में भी काफी मदद की।

ब्रेक के दौरान लगातार समर्थन किया

मैक्सवेल ने कहा कि ब्रेक के दौरान उसने लगातार मेरा समर्थन किया और उनसे जुड़ी रहीं। बातचीत करती रहीं। विनी से कुछ कुछ दिनों की बातचीत में ही उन्हें लगने लगा कि उनके कंधे से भारी बोझ उतर गया है। विनी के लिए लेकिन यह सब इतना आसान नहीं रहा। पहले कुछ सप्‍ताह में उनके लिए मेरे मूड स्विंग को झेलना आसान नहीं रहा था। उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं होती तो वह शायद टूट गए होते। उन्होंने बताया इस स्थिति से निकलने के लिए उन्होंने माइकल लॉयड से मदद ली। इसका उन्हें काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि वह काफी बेहतर और खुद को बदला हुआ महसूस कर रहे हैं।

अक्टूबर में लिया था ब्रेक

मैक्सवेल ने मानसिक थकान के कारण अक्टूबर में ब्रेक लिया था। उन्होंने बताया कि वह पिछले 4-5 साल से लगातार खेलते रहने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से काफी थक गए थे और खेल का आनंद नहीं उठा पा रहे थे। इसी के कारण मैक्सवेल ने अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ पहले दो मैच खेलने के बाद अचानक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया था। इस स्थिति में उबरने के लिए उन्हें ब्रेक लेने की अनुमति देने के लिए मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट विक्टोरिया और स्टार्स का शुक्रिया अदा किया।