6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए भारतीय टीम के ऐसे क्रिकेटर से जिसकी पत्नी है वकील, ससुर है डीजीपी और खुद है दिग्गज बल्लेबाज

मिलीए भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी से, जिसकी पत्नी एक वकील है और ससुर डीजीपी हैं। यह क्रिकेटर खुद भारतीय क्रिकेट का एक शानदार बल्लेबाज है और अभी भी क्रिकेट खेल रहा है।

2 min read
Google source verification
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team

क्रिकेट को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और क्रिकेट को खेलने वाले खिलाड़ियों को भारत में किसी भगवान से कम दर्जा प्राप्त नहीं है। उदाहरण के लिए सचिन तेंदुलकर। भारतीय क्रिकेटर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं माने जाते हैं। लेकिन कई बार इन खिलाड़ियों के परिवार वाले भी इन खिलाड़ियों से ज्यादा बड़े सेलिब्रिटी होते हैं या यूं कहें कि वह समाज में एक अच्छे पद पर कार्य कर रहे होते हैं। जिनकी वजह से यह खिलाड़ी भी कभी-कभी सुर्खियों में आ जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल ऐसे ही भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिस की घरवाली वकील है और ससुर एक पुलिस में DGP हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह भारतीय टीम के राइट हैंड बल्लेबाज मयंक अग्रवाल है। मयंक अग्रवाल ने डोमेस्टिक सीजन में शानदार प्रदर्शन के चलते अभी तक भारतीय टीम के लिए 21 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेल चुके हैं।

यह भी पढ़ें : CWG 2022: Squash में आज सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा के मुकाबले


मयंक ने 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके अलावा वह है आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए भी नजर आते हैं। साथ ही उन्होंने 113 आईपीएल मुकाबले में कुल 2331 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : चाय वाले के बेटे संकेत महादेव ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला पदक


Mayank Agarwal Wife

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मयंक अग्रवाल की पत्नी का नाम अशिता सूद है जो पेशे से एक वकील हैं। वहीं मयंक के फादर इन लॉ यानी कि ससुर प्रवीण सूद की बात करें तो वह फिलहाल कर्नाटक में डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं।