
नई दिल्ली। इन दिनों आईपीएल में एक से एक रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इन मुकाबलों का लुफ्त फैंस के साथ साथ खिलाडियों की पत्नियां और गर्लफ्रैंड्स भी उठा रहीं हैं। आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में भी ऐसा ही कुछ बार बार देखने को मिलता है। चेन्नई केहर मैच में एक लड़की को कैमरे पर बार-बार दिखाया जा रहा है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कौन है ये क्यूट मिस्ट्री गर्ल। आइए जानते हैं इसके बारे में
पारले-जी बिस्कुट के ऐड में दिखने वाली छोटी बच्ची है
चेन्नई के मैच के दौरान बार बार कैमरे पर दिखाई जाने वाली इस लड़की के बारे में कयास लगाए जा रहे थे के वे एक मॉडल है और चेन्नई सुपर किंग्स की बहुत बड़ी फैन है। इंटरनेट में तो ये तक कहा जा रहा है के ये लड़की पारले-जी बिस्कुट के ऐड में दिखने वाली छोटी बच्ची है जो अब बड़ी हो गई है।
दीपक चाहर की बहन है
यह मिस्ट्री गर्ल कम समय में ही इंटरनेट पर सनसनी बन गई और कुछ लोग इसकी तुलना स्टार स्पोर्ट्स की एंकर मयंती लेंगर से भी करने लगे। यह लड़की कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बड़ी बहन मालती चाहर है।
चोट के कारण बाहर हैं चाहर
दीपक चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। चोट के चलते दीपक 10 दिनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दीपक के भाई राहुल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते। उनकी बहन मालती पहले मॉडलिंग करती थी और मिस दिल्ली कॉन्टेस्ट की सेकंड रनरअप भी रह चुकी है।
धोनी की फैन हैं मालती
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इतना ही नहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा मालती महेंद्र सिंह धोनी की भी बहुत बड़ी फैन हैं। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप पोजीशन पर है। उनका प्ले-ऑफ में पहुंचना आसान नजर आ रहा है।
Published on:
02 May 2018 03:14 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
