24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#MeToo: BCCI सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की पड़ताल को COA ने किया कमिटी का गठन

राहुल जोहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर COA बटा हुआ नजर आ रहा है। डायना एडुल्जी ने जहां निलंबन की मांग की है वहीं अध्यक्ष विनोद राय ने जांच के लिए कमिटी का गठन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 26, 2018

rahul johri vinod rai

#MeToo: BCCI सीईओ राहुल जोहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की पड़ताल को COA ने किया कमिटी का गठन

नई दिल्ली।BCCI के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए प्रशासकों की समिति(COA) के अध्यक्ष विनोद राय ने तीन सदस्यों की कमिटी का गठन किया है। जोहरी पर लगे आरोपों के पूरे मामले की जांच यही कमिटी करेगी। इस मामले पर COA बटा हुआ नजर आ रहा है। एक तरफ जहां राय ने जांच के लिए कमिटी का गठन किया है, वहीं दूसरी ओर COA की सदस्य डायना एडुल्जी की मांग है कि जोहरी को तुरंत बर्खास्त किया जाए।


तीन सदस्यों की कमिटी-
गुरूवार को गठित की गई 3 सदस्यों की कमिटी के चेयरमैन इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा हैं। कमिटी में दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर पीसी शर्मा को शामिल किया गया है। यह कमिटी जौहरी के ऊपर लगे सभी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करके रिपोर्ट 15 दिनों में सौपेगी। उन्ही मामलों की जांच की जाएगी जिस वक्त जोहरी BCCI में कार्यरत थे।


COA ने मांगा था जवाब-
एक अनजान महिला द्वारा BCCI सीईओ राहुल जोहरी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। COA ने जोहरी पर इस मामले पर जवाब मांगा था जिसपर जौहरी ने 20 अक्टूबर को अपना जवाब सौंपते हुए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।


एडुल्जी संग कइयों ने उठाई निलंबन की मांग-
विनोद राय के अलावा COA की दूसरी सदस्य व पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर डायना एडुल्जी ने राहुल जोहरी के निलंबन की मांग की है। साथ ही सात राज्यों की इकाइयों ने भी जोहरी के निलंबन की मांग उठाई थी। हलाकि COA अध्यक्ष ने इसके विपरीत जाकर राहुल के पद पर बने रहते हुए जांच के लिए कमिटी का गठन किया है। बता दें कि सीईओ राहुल जोहरी को जांच के वक्त छुट्टी पर भेज दिया गया है।