9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इस वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे Rohit Sharma, प्लेऑफ से पहले कोच ने खोला राज

MI vs GT, IPL 2025: IPL 2025 के 56वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होने वाला है।

2 min read
Google source verification
Rohit sharma

Rohit sharma

MI vs GT, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उपयोग करने के मुंबई इंडियंस के फैसले पर कड़ी आलोचना की जा रही है। इन सबके बीच टीम के मुख्य कोच मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने खुलासा किया है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं, इसलिए टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में उन पर ज्यादा दबाव नहीं डालने का फैसला जानबूझकर लिया गया था।

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने कहा, रोहित शर्मा कुछ मैचों में मैदान पर थे, लेकिन अगर आप टीम की संरचना को देखें, तो ज्यादातर खिलाड़ी दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उनमें से ज्यादातर गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए यह सब भी खेल में आता है। रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से चोटिल थे, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम उन पर ज्यादा दबाव न डालें। और, हमने ऐसा किया है, जबकि बल्लेबाजी सबसे महत्वपूर्ण चीज है। वह मैदान पर हों या न हों, लेकिन टीम के लिए उन्होंने जबरदस्त योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें- MI vs GT Match Preview: मुंबई इंडियंस या गुजरात टाइटंस में से एक को मिल जाएगा प्लेऑफ का टिकट, जानें दोनों टीमों की ताकत

उन्होंने कहा, वह हमेशा डगआउट में रहते हैं या टाइमआउट के दौरान अंदर चले जाते हैं। बहुत सारी बातचीत हो रही है, इसलिए सक्रिय रूप से शामिल हैं। यह हमारे लिए समग्र योजना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे पास मैदान पर सभी आवश्यक गेंदबाजी विकल्प मौजूद हों। कई सीनियर खिलाड़ी हमारे पास हैं।

मुंबई इंडियंस के सामने 6 मई को गुजरात टाइटंस

IPL 2025 के 56वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होने वाला है। दोनों ही टीमें टॉप-4 में जगह पक्की करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं। मुंबई इंडियंस ने 11 में से 7 तो वहीं गुजरात टाइटंस ने 10 में ही 7 मैच जीत लिए हैं। जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी उसके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। आइए जानते हैं इस मैच से जुड़े कुछ अहम आंकड़े जो मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ड्रग्स लेने की वजह से साउथ अफ्रीका ने रबाडा को किया है बैन, लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने के लिए उपलब्ध