30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स लेने की वजह से साउथ अफ्रीका ने रबाडा को किया है बैन, लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने के लिए उपलब्ध

Kagiso Rabada Comeback: गुजरात टाइटंस का खेमा अचानक छोड़कर अपने देश लौटने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा वापस लौट आए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए प्लेइंग 11 में चुने जा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada Available for GT: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के खेमे में लौट आए हैं। सोमवार को वह भारत लौट आए और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 मई को होने वाले मुकाबले में गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए शुरुआती 2 मैच खेलने के बाद रबाडा ने भारत छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने 3 मई, शनिवार को क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की वजह से वह अपने देश लौट गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें साउथ अफ्रीका क्रिकेट से टेम्परेरी बैन कर दिया है।

2 मैच बाद लौट गए थे स्वदेश

रबाडा ने बताया था कि वह नशीली दवाओं के सेवन के कारण इस साल आईपीएल का एक महीना नहीं खेल पाएंगे। रबाडा ने 3 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका लौटने से पहले गुजरात टाइटन्स के लिए केवल दो मैच खेले थे। उस समय उन्होंने फ्रैंचाइज़ी को बताया थि कि वह महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले की वजह से घर लौट रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित SAT20 लीग में उन्होंने ड्रग्स ली थी, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से टेंपरेरी बैन झेल रहे थे।

कगिसो रबाडा ने जनवरी 2025 में SA20 टूर्नामेंट के दौरान रीक्रिएशनल ड्रग के लिए डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अप्रैल 2025 में आईपीएल छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट गए थे। गुजरात टाइटंस ने इसे "निजी कारण" बताया था। रबाडा को शुरू में तीन महीने की सजा मिली थी, जिसे दक्षिण अफ्रीकी इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग-फ्री स्पोर्ट (SAIDS) के तहत शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम पूरा करने के बाद एक महीने में कम कर दिया गया।

रबाडा अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के साथ फिर से जुड़ गए हैं और अब वह आईपीएल 2025 में अगले मैच यानी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध हैं। रबाडा ने इस सीजन में केवल दो मैच खेले हैं, पंजाब किंग्स के खिलाफ 1/41 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1/42 के आंकड़े दर्ज किए। उनकी वापसी गुजरात टाइटंस के लिए महत्वपूर्ण है, जो 10 में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने रबाडा के पेशेवर मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता की सराहना की है, और वह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के पहले ऑक्शन में सहवाग और युवराज सिंह पर नहीं लगने दी बोली, बाद में ऐसे मिले करोड़ों रुपए