
MI vs GT Match Highlights: आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एमआई और जीटी के बीच खेला गया। बारिश बाधित इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात को बारिश के चलते 19 ओवर में 147 रन का टारगेट मिला था। जीटी ने रोमांच से भरे इस मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की और इसके साथ ही 16 अंकों का जादुई आंकड़ा छूते हुए लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।
गुजरात टाइटंस की ये सीजन की आठवीं जीत है। इस जीत के साथ जीटी अब पॉइंट्स टेबल में 16 अंकों और 0.793 के नेट रन रेट के साथ टॉप पहुंच गई है। उसने आरसीबी को भी पछाड़ छोड़ दिया। वहीं, मुंबई इंडियंस 12 में 7 जीत और पांच मैच हारकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इसी के साथ लगातार छह मैच जीतने वाली मुंबई का विजय रथ भी रुक गया है।
बारिश बाधित इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बेहद रोमांचक जीत दर्ज की है। दरअसल, जीटी की पारी के 18वें ओवर के बाद बारिश शुरू होने पर मैच रोकना पड़ा। उस दौरान कोएत्जी और तेवतिया 5-5 रन बनाकर खेल रहे थे और गुजरात का स्कोर छह विकेट पर 132 रन था। उसे आखिरी दो ओवर में 24 रनों की जरुरत थी।
बारिश के बाद देरी से मैच शुरू हुआ तो डीएलएस मैथड के तहत जीटी को 19 ओवर में 147 का लक्ष्य मिला। गुजरात ने आखिरी ओवर में चार गेंदों पर ही स्कोर बराबर कर दिया और उसे आखिरी दो गेंदो पर सिर्फ एक चाहिए था। पांचवीं गेंद पर कोएत्जी नमन धीर के हाथों में कैच थमा बैठे। फिर अरशद खान आए और उन्होंने मिड ऑफ पर खेलते ही एक रन चुरा लिया और टीम को जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि वह एक समय दो विकेट पर 97 रन पहुंच गई थी, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी। इसके बाद उसने 26 रन के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए और अंत में वह आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। विल जैक्स ने 35 गेंद पर 53 रन और सूर्या ने 24 गेंद पर 35 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे ओवर में ही साई सुदर्शन को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद शुभमन गिल और जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि अंत में उसने तीन विकेट से जीत दर्ज की। बटलर ने 27 गेंदों में 30 रन तो शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 43 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
Published on:
07 May 2025 06:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
