
KKR Probable Playing 11 vs MI, IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को तूफानी शुरुआत देने वाले सुनील नरेन खराब तबीयत की वजह के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेल सके थे। अब वह फिर से अभ्यास कर रहे हैं और अगले मुकाबले में वह केकेआर के लिए वापसी करने को तैयार हैं। केकेआर का अगला मुकाबला सोमवार की शाम वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ खेला जाएगा। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मोईन अली को नरेन की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया था।
मोईन ने मैच के बाद अपने केकेआर डेब्यू को लेकर कहा, "मैंने अच्छा अभ्यास किया था और हमेशा मैच के लिए तैयार रहने की कोशिश करता हूं। मुझे सुबह बताया गया कि नरेन ठीक नहीं हैं और मुझे तैयार रहना चाहिए। निश्चित रूप से, नरेन की जगह लेना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगा कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया।" माना जा रहा है कि नरेन को उस रोज मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी थी, लेकिन शाम को वह टीम होटल लौट आए और टीम की जीत का जश्न मनाने का हिस्सा भी बने।
आरआर के खिलाफ मोईन ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया था और अपने चार ओवर में 23 रन देकर यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को आउट किया था। हालांकि बल्लेबाजी में नरेन की जगह ओपनिंग करते हुए वह संघर्ष करते नजर आए और 12 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना पाए। अगर नरेन अगले मैच के लिए फिट रहते हैं, तो संभव है कि मोईन को ही बाहर बैठना पड़े।
नरेन 2012 से केकेआर के अभिन्न अंग रहे हैं। वह इस सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता में खेले थे और टीम के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। उस मैच में उन्होंने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद 26 गेंदों में 44 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 27 रन देकर एक विकेट लिया था। हालांकि केकेआर वह मुकाबला सात विकेट से हार गई थी।
Updated on:
30 Mar 2025 05:32 pm
Published on:
30 Mar 2025 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
