
Dhoni is an offbeat player
किंग्स्टन : महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब वे फिलहाल क्रिकेट से दूर हो गए हैं, लेकिन क्रिकेटरों (Cricketer) और क्रिकेट प्रेमियों के दिलों से वे अब भी दूर नहीं हो पाए हैं। वेस्टइंडीज (west Indies) के अपने जमाने के नामचीन तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने महेंद्र सिंह धोनी को लीक से हटकर खिलाड़ी बताते हुए अपने यूट्यूब चैनल (youtube channel) पर कहा, 'धोनी ने जब पहली बार भारत की तरफ से वनडे खेलना शुरू किया, तब उनके लंबे बाल हुआ करते थे। वह लीक से हटकर नजर आते थे। वह ऐसे नजर आते हैं जैसे वह अपने सामने आने वाली हर चीज को तहस-नहस करने के लिए आए हैं और उन्होंने काफी हद तक ऐसा किया।
धोनी की लंबे शॉट की तारीफ की
होल्डिंग ने धोनी के खेल पर कहा कि जितने छक्के वनडे में धोनी ने लगाए हैं, वह संख्या सुनकर कोई भी सोचेगा कि इस खिलाड़ी ने बहुत लंबे समय तक क्रिकेट खेला है, मसलन 40 साल। उनकी लंबे शॉट लगाने की क्षमता सचमुच काबिले तारीफ है। धोनी की तारीफ करते हुए होल्डिंग ने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने 229 छक्के (वनडे में) लगाए। जब आप इस संख्या के बारे में सोचते हो तो आप यह भी सोचते हो कि उन्होंने इतने छक्के और चौके लगाने के लिए 40 साल तक क्रिकेट खेली होगी, लेकिन यही उनका स्वभाव है। जब धोनी ने शुरुआत की थी तो वह बिग हिटर थे और इसलिए उन्होंने इतने अधिक चौके-छक्के लगाए। जब उनके बाल थोड़े सफेद होने लगे तो उन्होंने खेल में थोड़ा बदलाव किया और उनकी बल्लेबाजी अधिक नियंत्रित हो गई।
अब ब्लू जर्सी में नजर नहीं आएंगे धोनी
एमएस ने 15 अगस्त (15 August) को क्रिकेट (cricket) से संन्यास लेकर टीम इंडिया (Team India) को अलविदा कह दिया और अब वह कभी ब्लू जर्सी (blue jersey) में नजर नहीं आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह से छोड़ दिया है। धोनी आइपीएल (IPL) में अपना जलवा दिखाएंगे और उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
शांतचित और शानदार कप्तान थे धोनी
होल्डिंग (Holding) ने धोनी (MS Dhoni) के शांत स्वभाव और उनकी कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि जिसने भी मैदान पर एमएस धोनी को देखा होगा वह जानता था कि वह नियंत्रण में और शांतचित रहते हैं और कभी नियंत्रण से बाहर नहीं जाते। वह क्या शानदार कप्तान थे। वह कितने सफल रहे। जब वह कप्तानी कर रहे होते हैं तो शायद ही उन्हें कभी उत्तेजित होते किसी ने देखा होगा।
Updated on:
25 Aug 2020 01:25 am
Published on:
25 Aug 2020 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
