
पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने की आईसीसी से मांग, कहा- नेट रन रेट के नियम पर विचार करे ICC
नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट 2019 ( world cup cricket 2019 ) में पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में आईसीसी के नेट रन रेट के नियम ने विलेन का काम किया। इस टूर्नामेंट में जीती हुई बाजी हारने का मलाल पाकिस्तान टीम के कोच मिकी आर्थर ( Mickey Arthur ) को भी है। मिकी ने आईसीसी से ऐसी अपील की है जिसका अब कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि आईसीसी को नेट रन रेट के नियमों पर फिर से विचार करना चाहिए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकतरफा हार से नहीं उभर पाए
भारत के खिलाफ मैच में पाक की हार के बाद आत्महत्या के बारे में सोचने की बात कहने वाले आर्थर ने कहा कि ICC अगर विश्व कप में पाक और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैचों के प्रदर्शन पर गौर करे तो हम सेमीफाइनल में पहुंचने के हकदार थे। हार के गम में पाक क्रिकेट टीम के कोच ने वह वजह भी बताई जो पाक के विश्व से बाहर होने के लिए सबसे बड़ा कारण बनी। विश्व कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 105 रन पर आलआउट हो गई थी। इस मैच में कम रन पर ऑलआउट होने से पाकिस्तान का रन रेट माइनस में चल गया। आखिर में कम रन रेट के कारण पाकिस्तान की टीम विश्व कप से बाहर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का मलाल
आर्थर की बातों में रोमांचक मैच में पाक के ऑस्ट्रेलिया से हार का दुख भी छलका। उन्होंने कहा कि मैच में एक ऐसी स्थिति भी आई जब हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम हार गए।
बाहर होने से पाक के ड्रेसिंग रूम में छाई है निराशा
मिकी आर्थर ने विश्व कप से बाहर होने का दोष ICC के नेट रन के सिस्टम पर थोपा। मिकी ने विश्व कप में अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में वापसी की। विश्व कप में इस तरीके से बाहर होने की वजह से पाक टीम के खिलाड़ी हताश हैं। आज जहां ड्रेसिंग रूम में बधाई होनी चाहिए थी वहां दुख और निराशा का माहौल है।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों को बधाई दी
अंत में पाक टीम के कोच मिकी आर्थर ने विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों को बधाई दी। ये टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर विश्व कप जीतने की रेस में बनाए रखा है। इन चार टीमों से कोई एक टीम विश्व चैंपियन बनेगी।
Published on:
06 Jul 2019 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
