
नई दिल्ली : टीम किंग्स इलेवन पंजाब ( KXIP ) का पद छोड़ने के बाद माइक हेसन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की दौड़ में शामिल थे। वहां वह रवि शास्त्री से मामूली अंतर से पिछड़कर बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की बात से इनकार कर दिया था। अब उन्हें भारत में ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( RCB ) ने उन्हें अपनी टीम का डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस नियुक्त किया है, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज साइमन कैटिच बेंगलोर के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।
आरसीबी नेहरा और गैरी कर्स्टन से हुआ अलग
रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा को अपनी कोचिंग टीम से हटा दिया है। अब बतौर डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस के रूप में हेसन बेंगलोर के टीम की नीति, रणनीति, कार्यक्रम, स्काउटिंग और प्रदर्शन प्रबंधन के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। वह खिलाड़ियों और कोच के साथ मिलकर काम करेंगे और फ्रेंचाइजी टीम के टीम प्रबंधन का भी हिस्सा होंगे। बेंगलोर ने माइक हेसन के लिए यह एक नई पोजिशन तैयार की है। हेसन इसस पहले, न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के भी मुख्य कोच और मेंटोर रह चुके हैं।
आरसीबी चेयरमैन ने दी जानकारी
आरसीबी टीम के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हेसन का अनुभव बेंगलोर के लिए बहुमूल्य साबित होगा। बेंगलोर का मकसद सबसे विश्वसनीय, सम्मानित और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टी-20 फ्रेंचाइजी टीम बनने का है। इसलिए लगातार हमारी कोशिश यह रही है कि फ्रेंचाइजी में हरेक सदस्य के लिए उत्कृष्ट एवं उच्च प्रदर्शन की संस्कृति बने।
Updated on:
23 Aug 2019 06:34 pm
Published on:
23 Aug 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
