
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (mithali raj) का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को जोधपुर में हुआ था। वह टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज है। स्पेशली उन्हें कवर ड्राइव के लिए पहचाना जाता है। वह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली प्लेयर हैं। मिताली को अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। वह भारत की ऐसी पहली महिला है जिन्होंने विजडन इंडियन क्रिकेटर का अवॉर्ड जीता है।
करोड़ों कमाती हैं मिताली राज
38 वर्षीय मिताली राज अब सालाना करोड़ों रुपए कमाती हैं, लेकिन उनका परिवार अभी भी सिंपल तरीके से रहता है। कमाई की बात करें तो मिताली की नेट वर्थ लगभग 5.5 करोड़ रुपए है। बीसीसीआई से 10 से 20 रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं और बाकी कमाई ब्रैंड्स, टीवी एड और शो से करती हैं। मिताली के पास बीएमडब्ल्यू कार भी है। हैदराबाद में मिताली का लग्जीरियस अपार्टमेंट है। कुल मिलाकर मिताली की नेट वर्थ लगभग 36 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
मिताली का परिवार
मिताली का जन्म तमिल फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम दुराई राज और मम्मी का नाम लीला राज है। उसके भाई का नाम मिथुन राज है। मिताली स्टार क्रिकेटर बनने के बाद करोड़ों कमा रही हैं इसके बावजूद इनका परिवार बेहद सिंपल लाइफ जीता है। रिपोर्ट्स के मुताबकि मिताली अब भी अपने पुराने घर में ही रहती हैं।
सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग
मिताली की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर मिताली काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
शिक्षा
मिताली की स्कूलिंग हैदराबाद में हुई। स्कूल में लड़कों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस करती। 17 साल की उम्र में मिताली का चयन भारतीय टीम में हो गया।
Published on:
14 Jun 2021 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
