8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम टीम का ऐलान, बदला कप्तान, पहले के मुकाबले 5 बड़े बदलाव

Mitchell Starc Ruled out for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिचेल स्‍टार्क के रूप में पांचवां झटका लगा है। टूर्नामेंट के लिए घोषित स्‍क्‍वॉड से मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और मार्कस स्टोइनिस के बाद अब मिचेल स्‍टार्क भी बाहर हो गए है। अब घोषित अंतिम टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Feb 12, 2025

Australia Team

Mitchell Starc Ruled out for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले चार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होने का दर्द झेल रहे कंगारू खेमे को एक और बड़ा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 चैंपियन टीम अब मिचेल मार्श, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्‍टार्क के बगैर ही इस मेगा इवेंट में हिस्‍सा लेगी। टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है।

स्टार्क ने ऐन मौके पर वापस लिया नाम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मिचेल स्टार्क ने व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में अब अनुभवहीन स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वार्शिस शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले कमिंस, हेज़लवुड और मिशेल मार्श चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानी और बढ़ गई है।

'हम मिचेल स्टार्क के फैसले को समझते हैं'

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि हम मिचेल स्टार्क के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। मिचेल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मानित हैं। बेली ने स्वीकार किया कि स्टोइनिस के संन्यास और चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम में आखिरी समय में कई बदलाव करने पड़े हैं।

यह भी पढ़ें : बुमराह और जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर, ऐन मौके पर इन 2 खिलाड़ियों की लगी लॉटरी

फिर भी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन की उम्‍मीद

बेली को उम्मीद है कि टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बेली ने कहा कि पिछले महीने कुछ असामयिक चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के कारण टीम में काफी बदलाव हुए हैं। इसका सकारात्मक पक्ष यह है कि हम उन खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर पाए हैं, जिन्होंने पिछले 12 महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया है और सफलता हासिल की है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा। ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली।