
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। उनके नाम क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन 26 जून को उन्होंने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। दरअसल, उन्होंने वनडे क्रिकेट में 22 साल पूरे कर लिए हैं।
सचिन के बाद मिताली ने हासिल किया ये मुकाम
मिताली राज (Mithali Raj) ने 26 जून, 1999 को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था, ऐसे में उन्हें 26 जून को वनडे क्रिकेट में 22 साल पूरे हो गए हैं। उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिनका वनडे कॅरियर 22 साल 91 दिन का रहा है। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 18 दिसंबर, 1989 को डेब्यू किया था और अपना आखिरी मैच भी पाकिस्तान के खिलाफ 18 मार्च, 2012 में खेला था।
वनडे में 6000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं मिताली
मिताली के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। साल 1999 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिताली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2016 में अलविदा कहने वाली इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्डस 5992 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
10000 रन पूरे करने वाली दुनिया की दूसरी क्रिकेटर हैं मिताली
मिताली राज अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में 10 हजार रन बना चुकी हैं। ऐसा कारनामा करने वाली वह भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
Updated on:
26 Jun 2021 06:04 pm
Published on:
26 Jun 2021 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
