
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर मोइन अली 16 जून से एजबेस्टन में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापसी के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। मोइन अली ने तीन साल पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वह अब सिर्फ इंग्लैंड के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट और लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) चाहता है कि मोइन अली रिटायरमेंट से आकार उनके लिए एशेज 2023 खेलें।
एशेज सीरीज 2023 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर जैक लीच चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। वह आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए इकलौते टेस्ट के दौरान चोट लगा बैठे थे। 31 वर्षीय लीच ने शनिवार को आयरलैंड पर इंग्लैंड की टेस्ट जीत के दौरान घायल हुए। बाद में, एक स्कैन में स्ट्रेस फ्रैक्च र का पता चला, जिसके चलते वो आगामी एशेज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।
ऐसे में ECB ने मोईन अली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने की अपील की है। 35 वर्षीय ने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। अगर मोईन इंग्लैंड के निमंत्रण को स्वीकार करते हैं, तो वह एजबेस्टन में 16 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए फिर से जुड़ेंगे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोईन को फैसला लेने के लिए कुछ समय दिया गया है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ऑलराउंडर ने सीमित ओवर के मैचों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। विशेष रूप से, वह 2022 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के विजयी अभियान का हिस्सा थे।
मोईन ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 64 टेस्ट में 36.66 की औसत से 195 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 28.29 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 155* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 में खेला था।
Published on:
06 Jun 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
