scriptपाकिस्तान छोड़कर इस देश में बसने वाले हैं मोहम्मद आमिर | Mohammad Amir has applied for UK citizenship | Patrika News

पाकिस्तान छोड़कर इस देश में बसने वाले हैं मोहम्मद आमिर

Published: Jul 28, 2019 03:58:27 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

Mohammad Amir ने स्पाउस वीजा के लिए किया आवेदन।
पत्नी की नागरिकता के आधार पर दिया जाता है स्पाउस वीजा।

Mohammad Amir

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir ) ने महज 27 साल की उम्र में एकाएक संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था। अब वे एक और ऐसा काम करने जा रहे हैं जिससे क्रिकेट फैंस को झटका लगेगा।

सूत्रों से ख़बर आ रही है कि मोहम्मद आमिर जल्द ही पाकिस्तान छोड़ने वाले हैं। उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है। इतना ही नहीं वे ब्रिटेन में मकान भी खरीदने वाले हैं। इन सब बातों से ये स्पष्ट हो जाता है कि आमिर ब्रिटेन वे स्थाई रूप से बसने वाले हैं।

27 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

स्पाउस वीजा के लिए किया आवेदान

मोहम्मद आमिर ने स्पाउस वीजा के लिए आवेदन किया है। स्पाउस वीजा पत्नी की नागरिकता के आधार पर दिया जाता है। शुरुआत में यह 30 माह के लिए मिलता है और बाद में उसे आवेदनकर्ता के व्यवहार और तय मानकों पर खरा उतरने के बढ़ा दिया जाता है। इसके बाद ही ब्रिटेन का पासपोर्ट और स्थाई नागरिकता भी मिलती है।

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने साल 2016 में ब्रिटिश नागरिक नरगिस मलिक से शादी की थी।

ये रोचक वीडियो भी देखेंः

Part 1: लसिथ मलिंगा कैसे बने विश्व स्तरीय गेंदबाज, किस चीज ने बनाया उन्हें महान

Part 2: लसिथ मलिंगा कैसे बने विश्व स्तरीय गेंदबाज, किस चीज ने बनाया उन्हें महान

मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में इस बात की काफी आलोचना हुई थी। रमीज राजा, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे दिग्गजों ने इस फैसले को लेकर हैरानी जताई थी।

आपको बता दें कि आमिर ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है वे पूर्व की भांति वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो