नई दिल्लीPublished: Nov 21, 2023 03:16:12 pm
Siddharth Rai
उमर गुल और सईद अजमल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के सदस्य हैं। गुल तेज गेंदबाजी कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल की जगह लेंगे। वह अजमल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम के साथ काम शुरू कर देंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार को पूर्व खिलाड़ियों उमर गुल और सईद अजमल को पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रमशः तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ''नवनियुक्त गेंदबाजी कोचों के उद्घाटन कार्यों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी, 2024 तक होने वाली टेस्ट सीरीज और 12 से 21 जनवरी, 2024 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शामिल है।''