19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद नबी ने किया कुछ ऐसा, भड़क गए कोहली और रोहित, कुछ देर के लिए रुक गया मैच

पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद नबी से खाली। नबी एक रन के लिए दौड़ पड़े, लेकिन सैमसन ने थ्रो फेंका, जो नबी के पैड पर लगा और गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ चली गई, जहां विराट कोहली खड़े हुए थे। विराट को लगा कि नबी अगला रन नहीं दौड़ेंगे और उन्होंने गेंद को नहीं उठाया।

2 min read
Google source verification
nabi.png

Mohammad Nabi India vs Afghanistan, 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और मुक़ाबला इतना रोमांचक था कि दो सुपर ओवर के बाद मैच का रिजल्ट आया। भारत ने आखिरकार दूसरा सुपर ओवर जीतकर मैच अपने नाम किया।

पहले सुपर ओवर के दौरान एक विवाद देखने को मिला। पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने शॉट खेला। गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट कीपर संजू सैमसन के हाथ में चली गई। इस दौरान नबी ने एक रन चुराने की कोशिश की, तो सैमसन ने गेंदबाज एंड पर थ्रो फेंका। लेकिन गेंद नबी के पैर से लगकर लॉन्ग ऑन की ओर चली गई। जहां विराट कोहली खड़े हुए थे।

विराट को लगा कि नबी अगला रन नहीं दौड़ेंगे और उन्होंने गेंद को नहीं उठाया। लेकिन नबी और गुरबाज इस दौरान तीन रन दौड़ गए और यह बात विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई। जिसके बाद रोहित दौड़ते हुए नबी के पास गए और उनपर भड़क गए। इस दौरान रोहित ने अंपायर से भी कुछ कहा।

लेकिन नियम के मुताबिक नबी की कोई गलती नहीं थी तो फिर आगे के दो रन भी अफगानिस्तान के खाते में जुड़े। वीडियो में देख सकते हैं कि रोहित शर्मा और मोहम्मद नबी के बीच कुछ बातों का आदान-प्रदान हुआ, लेकिन कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।

मैच की बात करें तो गुलबदीन नईब के नाबाद 55 रनों की पारी रहमानउल्लाह गुरबाज 50 रन और कप्तान इब्राहिम जदरान 50 रनों की अर्धशतकीय पारी रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर रही भारी और अफगानिस्ता ने तीसरे टी20 मैच में 212 बनाकर रोमांचक मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में दोनों टीमों की ओर एक-एक विकेट पर 16-16 रन बनाये गये और यह भी टाई रहा। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली।