22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मो. शहजाद के अलावा ये हैं वो 5 मोटे क्रिकेटर, जिनकी बल्लेबाजी के कायल रहे हैं लोग

क्रिकेट में सबकुछ फिटनेस ही नहीं होता। यह दिखा दिया है अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने। भारी-भरकम काया वाले शहजाद ने आज भारत के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली। हालांकि मोटे शरीर के साथ बेहतरीन खेल दिखाने वाले शहजाद अकेले नहीं है। आईए मिलें कुछ मोटे खिलाड़ियों से...

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Sep 25, 2018

Mohammad Shahzad and most unfit cricketers who surprised world cricket

मो. शहजाद के अलावा ये हैं वो 5 मोटे क्रिकेटर, जिनकी बल्लेबाजी के कायल रहे हैं लोग

नई दिल्ली।मोहम्मद शहजाद आज से पहले जो लोग अफगानिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को नहीं जानते थे आज भारत के खिलाफ उनकी विस्फोटक शतकीय पारी के बाद जरूर जान जाएंगे।भारत के खिलाफ आज जो उन्होंने पारी खेली है उसके बाद शहजाद को बस एक मोटा क्रिकेटर समझ कर मजाक बनाने वाले लोगों को उन्होंने आज करारा जवाब दिया है । शहजाद ने यह साबित कर दिया है की अगर जज्बा हो तो मोटे शरीर के साथ भी अच्छी बल्लेबाजी की जा सकती है ।वैसे यह पहला मौका नहीं जब किसी ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर ने अपने अच्छे प्रदर्शन से दुनिया को चौंकाया है। सहजाद से पहले भी कई ऐसे क्रिकेटर्स रह चुके हैं जिन्होंने भारी शरीर को कभी अपनी प्रतिभा का गला नहीं घोटने दिया है ।

फिटनेस की परिभाषा ही बदल डाली
जब मोटे क्रिकेटर्स की बात आती है तो हम सभी के जहन में सबसे पहले एक क्रिकेटर का नाम जरूर आता है।जी हां हम उसी फील्डर की बात कर रहे हैं जिसने भारत के खिलाफ 2007 वर्ल्ड कप के एक मैच में तब भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा का एक अद्भुत कैच लिया था।हम बात कर रहे हैं बरमुंडा क्रिकेट टीम के ड्वेन लीवरॉक की जिन्होंने क्रिकट में अपने विशालकाय शरीर के साथ एक अद्भत कैच पकड़ा था।2007 के वर्ल्ड कप में अपनी फील्डिंग से दुनिया में फिटनेस की उन्होंने एक नई परिभाषा गढ़ी थी ।उथप्पा का स्लिप में लीवरॉक द्वारा लिया वो कैच आज भी क्रिकेट प्रेमी बड़े प्यार से आज भी देखते हैं।

जेसी राइडर - न्यूजीलैंड
जेसी राइडर एक ऐसे प्लेयर के रूप में याद किए जाते है जो ज़्यादातर अपनी चोट के कारण बैंच पर ही रहते थे कीवी टीम के ये मध्य-क्रम के बल्लेबाज अपने फिट साथियों के मुकाबले काफी अनफिट नज़र आते थे ।


रहकीम कॉर्नवाल - वेस्टइंडीज
एक वजनदार क्रिकेटर ने सन् 2017 में सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी । 25 साल के इस क्रिकेटर का नाम रहकीम कॉर्नवाल है वो 200 सेंटीमीटर चौड़े है साथ ही 6.8 फीट लंबे और 140 किलोग्राम के विशाल कद-काठी के है । रहकीम को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है ।

इंजमाम उल हक - पाकिस्तान
सचिन और ब्रायन लारा के समकालीन रहे 90 के दशक के भारी भरकम प्लेयर जो पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय रहे। इंजी यानी इंजमाम जितने उमंदा बल्लेबाज थे उतनी ही खराब थे विकटों के बीच दौड़ते हुए । बल्लेबाजी मे उन्होने जितने रिकार्ड बनाए थे उतना ही खराब था उनका रन आउट होने का रिकार्ड ।

रमेश पवार - भारत
भारत के रमेश पवार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में पूरी तरह से सफल हुए है।रमेश अपने करियर की शुरूआती दिनों में मैदान में अपने हेयर स्टाइल, अपने सुपर कुल सन ग्लासेस् और अपने वेट की वज़ह से भी काफी पॉपुलर हुए थे । रमेश पवार ऑफ स्पीनर होने के साथ एक बैटस् मैन भी थे जिन्हे मैदान में खेलते देखना दर्शको के लिए काफी रोचक था, पर उनकी डाइव और फील्डिंग एक अलग तरह का सरप्राइज लेकर आती थी और कई कमेंटरर उनके बॉल के पीछे यू लपकने पर खूब मजे लिया करते थे ।

अर्जुन रणतुंगा - श्रीलंका
जब भी बात एेसे क्रिकेटर्स की होती है, जिन्होंने मोटा शरीर होते हुए भी शानदार प्रदर्शन किया तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का नाम सबसे पहले जहन में आता है।वैसे रणतुंगा कई बार बल्लेबाजी करते वक्त एक रनर को बुला लेते थे। लेकिन इन सबके बावजूद वह इकलौते एेसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में श्रीलंका ने क्रिकेट विश्व कप जीता है।