24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस अफगान बल्लेबाज ने धोनी के लिए इफ्तार छोड़ भारत की जीत के लिए अल्लाह से मांगी दुआ

अफगानिस्तान और भारत के बीच कल 14 जून से ऐतिहासिक मुकाबला चल रहा है जिसमे अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काबिले तारीफ प्रदर्शन दिखाया है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 15, 2018

msd

इस अफगान बल्लेबाज ने धोनी के लिए इफ्तार छोड़ भारत की जीत के लिए अल्लाह से मांगी दुआ

नई दिल्ली। अफगानिस्तान अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ बैंगलुरु में खेल रहा है। मैच के पहले दिन के पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा और दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने शतक ठोके। आखिरी सत्र में अच्छी स्पिन गेंदबाजी के कारण अफगानिस्तान की टीम ने भारत के 6 विकेट चटकाने में सफलता पाई। भारत ने 347 रन बनाए और अब रवि आश्विन और हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद हैं। इस ऐतिहासिक मैच से पहले एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना हीरो बताया है और कहा है कि उन्होंने हमेश मेरा हौशला बढ़ाया है।


धोनी के लिए खाना छोड़ सकते हैं शहजाद
इस इंटरव्यू में मोहम्मद शहजाद ने बताया कि वह सबसे अधिक खाना और सोना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को देखने के लिए वह पानी पी-पी के जाग सकते हैं। उन्होंने बताया कि रमजान का महीना था धोनी श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी कर रहे थे, इफ्तारी का समय हो गया था और खाना मेरे सामने रखा था। सरफराज ने बताया कि उस समय भारतीय टीम को जीत के लिए 15 रनों की जरुरत थी और उन्होंने इफ्तारी को हाथ लगाए बिना अल्लाह से दुआ की कि भारत यह मैच जीत जाए और धोनी मैच का अंत करे। अल्लाह ने उनकी दुआ कबूल की और भारत यह मैच जीत गया था।

पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस
उन्होंने बताया कि वह एक्टर में अजय देवगन और शाहरुख खान के फैन हैं और उन्होंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मे देखीं हैं। शहजाद ने अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताने में तो हद ही कर दी। उन्होंने बताया कि उनके यहां शादी से पहले कोई भी अपनी पत्नी की शक्ल नहीं देख सकता, ऐसे में वह जब सोचते थे कि उनकी पत्नी कैसी होगी तो उनको लगता था कि वो विद्या बालन जैसी होगी। उन्होंने बताय कि उनको जैकलीन फर्नांडिस पसंद हैं और वह 'देवदास' फिल्म कई दफा देख चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' कई बार यूट्यूब पर देखनी चाही पर उनको वहां पर वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने यह फिल्म फ्लाइट में देखी।


धोनी के साथ है खास रिश्ता
शहजाद ने बताया कि वह पहली दफा धोनी से वेस्ट इंडीज में मिले थे। उनका कहना है कि उनको धोनी से मिलके पता नहीं क्या हो जाता है, उन्होंने बताया कि एमएस को देख कर उनके अंदर फिल्मी एहसास शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि वह जब भी धोनी से मिलते हैं क्रिकेट के अलावा भी बातें करते हैं। शहजाद के मुताबिक धोनी ने उनकी कई दफे मदद की है। उन्होंने एक किस्सा बताया कि जब एशिया कप में उनसे प्रदर्शन नहीं हो रहा था और वह बहुत चिंतित होकर एमएस के पास पहुंचे। उन्होंने धोनी को बताय कि भाई देखिये दाढ़ी सफेद हो गई है और परफॉरमेंस भी नहीं हो रही है। तो धोनी ने उनसे कहा कि मेरी दाढ़ी तुमसे ज्यादा सफेद है, हर जगह दिमाग मत दौड़ाओ सिर्फ एक समय पर एक ही जगह रहो। धोनी और शहजाद का करीबी रिश्ता है।