2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICC Ranking: मोहम्मद सिराज टॉप से हटे, इस ऑस्ट्रेलियाई को हुआ फायदा, टेस्ट में केन विलियमसन ने लगाई उछाल

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को गंवा दिया है। हेजलवुड तथा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

2 min read
Google source verification
india_vs_australia_playing_11.png

ICC Ranking: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वनडे और टेस्ट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इसमें नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के हाथों पिटाई का सामना करने के बाद सिराज को टॉप रैंक गवानी पड़ी है। उनका स्थान ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने लिया।

हेजलवुड ने दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी। जिसके उन्हें फायदा मिला है। सिराज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद फिसल कर 702 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए। हेजलवुड (713 अंक ) पहली बार वनडे में नंबर एक गेंदबाज बने हैं। इससे पहले उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्थान जून 2017 में था। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ पहले दो मैचों में आठ विकेट लेने की बदौलत सिराज के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के रैसी वान डेर डुसेन (777) दूसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाज केन विलियम्सन शीर्ष स्थान के करीब पहुंच रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 215 रन की शानदार पारी की बदौलत चार स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन ने 51 रेटिंग अंकों का सुधार किया है और वह 883 अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन से 32 अंक पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (तीसरे) ट्रैविस हेड (छठे), इंग्लैंड के जो रूट (चौथे) और पाकिस्तान के बाबर आजम (पांचवें) और सभी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। हेनरी निकोल्स 20 स्थान के फायदे से 27वें और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने दो स्थान के फायदे से दसवें स्थान पर पहुँच गए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान के नुकसान से टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और 12वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी एक स्थान के फायदे से 11वें और मैट हेनरी चार स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर हैं।