20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कव्वाली महफिल में पहुंचे मोहम्मद सिराज तो फैंस ने कर दी नोटों की बारिश, Video वायरल

सिराज हैदराबाद में कव्वाली का लुत्फ उठाने पहुंचे। कव्वाली की महफिल में उनके चाहने वालों ने अपने हीरो को सामने देखते ही उनपर पैसे बरसाने शुरू कर दिए। इस महफिल में भारतीय गेंदबाज के आलवा कई नामचीन लोग शामिल हुए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
siraj_kabbali_.jpg

Mohammad Siraj Qawwali mehfil: भारतीय टीम इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसी बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्म्द सिराज दक्षिण अफ्रीका के दौरे से आने के बाद आराम कर रहे हैं। इस दौरान वे एक कव्वाली की महफिल में देखे गए। जहां उनके फैंस ने सिराज पर जमकर नोट बरसाए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सिराज हैदराबाद में कव्वाली का लुत्फ उठाने पहुंचे। कव्वाली की महफिल में उनके चाहने वालों ने अपने हीरो को सामने देखते ही उनपर पैसे बरसाने शुरू कर दिए। इस महफिल में भारतीय गेंदबाज के आलवा कई नामचीन लोग शामिल हुए थे। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक माजिद हुसैन भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। पहले सिराज हुसैन के बगल में ही बैठे थे लेकिन बाद में कव्वाली गायक ने उन्हें अपने पास बुला लिया।

सिराज के करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 टेस्ट, 41 वनडे और 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट और वनडे में उन्होंने 68-68 जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कुल 12 विकेट लिए। 29 वर्षीय सिराज अब इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी।