6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक हुए मोहम्मद शमी, बोले- पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन…

Mohammed Shami on Arjuna Award: मोहम्मद शमी को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित करेंगी। इसे लेकर शमी भावुक नजर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं।

2 min read
Google source verification
mohammed_shami.jpg

Mohammed Shami on Arjuna Award: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 9 जनवरी को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के विजेताओं को सम्‍मानित करेंगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी को राष्‍ट्रपति अर्जुन अवार्ड से सम्मानित करेंगी। मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक नजर आए हैं। उन्‍होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अर्जुन अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया।


बता दें कि पिछले दिनों ही युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 को लेकर घोषणा की थी। इसके तहत मोहम्मद शमी समेत अलग-अलग खेलों में देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 प्‍लेयर्स को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया था। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड के लिए चुना गया था। आज राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन सभी खिलाडि़यों को अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी।

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने किया था उम्‍दा प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्‍ड कप में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। पहले चार मुकाबलों से बाहर रहे मोहम्‍मद शमी ने मौका मिलते ही अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्‍होंने 7 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए। शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच सकी थी। हालांकि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इन खिलाडि़यों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी)

अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी)

श्रीशंकर (एथलेटिक्स)

पारुल चौधरी (एथलेटिक्स)

मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर)

आर वैशाली (शतरंज)

मोहम्मद शमी (क्रिकेट)

अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी)

दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज)

दीक्षा डागर (गोल्फ)

कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी)

सुशीला चानु (हॉकी)

पवन कुमार (कबड्डी)

रितु नेगी (कबड्डी)

नसरीन (खो-खो)

पिंकी (लॉन बॉल्स)

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग)

ईशा सिंह (शूटिंग)

हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश)

अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस)

सुनील कुमार (रेसलिंग)

अंतिम (रेसलिंग)

रोशीबिना देवी (वुशु)

शीतल देवी (पैरा आर्चरी)

अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट)

प्राची यादव (पैरा कैनोइंग)।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग