
Mohammed Shami
Team India Squad for t20 world cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्य टीम में शामिल नहीं किया गया है। शमी को श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर की तरह स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में जगह दी गई है। लेकिन स्टैंडबाय प्लेयर होने के बावजूद मोहम्मद शमी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेल सकते हैं। इस बात की जानकारी BCCI सूत्रों ने दी है। सूत्रों के हवाले से मिली एक खबर के अनुसार अगर मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो शायद वह टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं
बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सभी टीमों को टीम की फाइनल लिस्ट 10 अक्टूबर को टूर्नामेंट के डायरेक्टर को भेजनी है। अगर टीम में कोई बदलाव होता है तो यह इससे पहले किया जा सकता है लेकिन टूर्नामेंट के डायरेक्टर से इस बाबत परमिशन लेनी होगी। हालांकि मोहम्मद शमी जिन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
अगर वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह उनके लिए बेहतर होगा और अगर वह प्रभाव छोड़ते हैं तो उन्हें T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि मोहम्मद शमी टेस्ट में तो लगातार खेलते हैं लेकिन वनडे और टी-20 टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं
यह भी पढ़ें: क्या IPL में शुभमन गिल ने छोड़ दी है गुजरात टाइटंस?
टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को साबित करने वाले मोहम्मद शमी अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 17 T20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 9.55 की इकोनामी से कुल 18 विकेट अपने नाम किए हैं। टी-20 में 15 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आखिरी बार वह टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्ड कप 2021 में नामीबिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले थे।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनपर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान होगी सबकी नजर
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
Team India Squad for T20 world cup 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विनन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय प्लेयर- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर09:35 PM
Updated on:
17 Sept 2022 09:48 pm
Published on:
17 Sept 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
