
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका में है। जहां टीम बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका के साथ निदहास ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कई स्टार क्रिकेटरों को आराम दिया गया है। जिसके चलते मंगलवार को खेले गए सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट टीम की इस खबर के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज गेंदबाज पर उनकी ही पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए है। पत्नी द्वारा लगाए गए इन आरोपों के कारण भारतीय क्रिकेट प्रंशसकों में निराशा है।
कौन है वो तेज गेंदबाज -
भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने कई महिलाओं से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है। शमी की पत्नी हसीनजहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक के बाद एक कई अहम खुलासे किए। शमी की पत्नी ने सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे की बीच इस मामले से जुड़े हुए करीब ग्यारह पोस्ट शेयर और रीशेयर किए हैं। इनमें उन्होंने शमी के गैर-महिलाओं के साथ वट्सऐप मैसेज़िस को सार्वजनिक कर दिया है।
शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप -
फेसबुक पोस्टों के बाद मीडिया से बात करते हुए हसीनजहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण किया है। हसीनजहां ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने उनके साथ मारपीट की। हसीनजहां ने यह भी कहा कि उसके परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रखी है।
अश्लील बातचीत का खुलासा-
हसीनजहां ने जिन पोस्टों को शेयर किया है, उसमें मोहम्मद शमी की अन्य महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत का स्क्रीनशॉट भी है। इन तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि मोहम्मद शमी की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले शमी का मोबाइल गायब हो गया था। जिसके बाद वे बुरी तरह से भड़क उठे थे।
पुलिस का मामला बना -
मोहम्मद शमी के परिवार से तंग आ चुकी हसीनजहां कोलकाता में पुलिस की शरण में भी गई। हालांकि अब वो कानूनी कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रही हैं। गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी और हसीनजहां की जोड़ी पहले भी कई बार सोशल मीडिया की वजह से सुर्खियों में रहा है। इन दोनों की तस्वीरों पर कई बार फतवा भी जारी हो चुका है।
Published on:
07 Mar 2018 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
