16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG सीरीज में मोहम्मद सिराज ने पहली बार फेंकी 1000+ गेंदें; यह भारतीय दिग्गज सात बार कर चुका है ऐसा

मोहम्मद सिराज ने अबतक 180 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है, यानी 1088 गेंदें फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने 36.85 की औसत के साथ 737 रन देकर 20 विकेट हासिल किए हैं। सिराज की इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम दिलाया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Aug 04, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 180 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है (Photo - BCCI/X)

Mohammed Siraj, India vs England test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही भारतीय टीम को उम्मीद के मुताबिक सफलता न मिली हो, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। जहां एक तरफ तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट की चर्चा जोरों पर है और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी बार-बार रेस्ट ले रहे हैं, वहीं सिराज ने बिना रुकावट के लगातार खेलते हुए अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की है।

सिराज का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

इस सीरीज में मोहम्मद सिराज ने अबतक 180 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी की है, यानी 1088 गेंदें फेंकी हैं। इस दौरान उन्होंने 36.85 की औसत के साथ 737 रन देकर 20 विकेट हासिल किए हैं। सिराज की इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम दिलाया है। वह एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंकने वाले 28वें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि चार साल बाद कोई भारतीय गेंदबाज इस मुकाम तक पहुंचा है। आखिरी बार जसप्रीत बुमराह ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह कारनामा किया था।

कपिल देव सात बार कर चुके हैं ऐसा

पूर्व भारतीय महान ऑलराउंडर कपिल देव का नाम इस मामले में सबसे ऊपर है। कपिल ने अपने टेस्ट करियर में सात बार एक सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें फेंकी थीं। कपिल ने 1979 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। वहीं 1981 में इंग्लैंड, 1982 और 1989 में पाकिस्तान, 1983 में वेस्ट इंडीज, 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंद डालने वाले तेज गेंदबाज लाला अमरनाथ थे, जिन्होंने 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था।

एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंदें डालने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

2025 - मोहम्मद सिराज vs इंग्लैंड*
2021 - जसप्रित बुमराह vs इंग्लैंड
2018 - मोहम्मद शमी vs इंग्लैंड
2014 - भुवनेश्वर vs इंग्लैंड
2011 - ईशांत शर्मा vs इंग्लैंड
2002 - आशीष नेहरा vs वेस्टइंडीज़
2002 - जवागल श्रीनाथ vs वेस्टइंडीज़
2002 - जहीर खान vs वेस्टइंडीज
1997 - वेंकटेश प्रसाद vs वेस्टइंडीज़
1997 - अबे कुरुविला vs वेस्टइंडीज
1991 - जवागल श्रीनाथ vs ऑस्ट्रेलिया
1991 - मनोज प्रभाकर vs ऑस्ट्रेलिया
1991 - कपिल देव vs ऑस्ट्रेलिया
1989 - मनोज प्रभाकर vs पाकिस्तान
1989 - कपिल देव vs पाकिस्तान
1983 - कपिल देव vs वाई के
1982 - कपिल देव vs पाकिस्तान
1981 - कपिल देव vs इंग्लैंड
1979 - कपिल देव vs पाकिस्तान
1979 - करसन गवरी vs पाक
1979 - कपिल देव vs ऑस्ट्रेलिया
1979 - करसन गवरी vs ऑस्ट्रेलिया
1979 - कपिल देव vs इंग्लैंड
1978 - करसन गवरी vs वेस्टइंडीज
1960 - रमाकांत देसाई vs पाकिस्तान
1959 - सुरेंद्रनाथ vs इंग्लैंड
1959 - रमाकांत देसाई vs इंग्लैंड
1947 - लाला अमरनाथ vs ऑस्ट्रेलिया

फिलहाल ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन की जरूरत है वही भारतीय टीम को चार विकेट की दरकार है। ऐसे में पांचवें दिन का खेल काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।