18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK Full Squad for IPL 2026: 5 बार की चैंपियन सीएसके ने इन 2 खिलाड़ियों पर उड़ा दिए 28 करोड़, यहां देखें पूरी टीम

Chennai Super Kings Squad: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। CSK ने अब तक कुल 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Dec 16, 2025

IPL 2026 Auction, IPL 2026 Auction Live Updates, Tata IPL 2026 Live Updates in Hindi,

CSK ने नीलामी में 9 खिलाड़ियों को खरीदा (Photo-IANS)

CSK Full Squad for IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के मिनी ऑक्शन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी के दौरान कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदा। CSK ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को भी टीम में शामिल किया। सीएसके ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों को 14.20- 14.20 करोड़ में खरीदा है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ी नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। 

CSK ने इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

बता दें कि सीएसके ने ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिटेन किया था। रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स से), डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस को पहले ही सुरक्षित कर लिया था। 

नीलामी में इन खिलाड़ियों को खरीदा

मंगलवार को ऑक्शन के दौरान पांच बार की चैंपियन ने अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फॉल्क्स को खरीदा है।

पांच बार की चैंपियन की है CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। CSK ने अब तक कुल 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है। पहली बार 2010 में मुंबई को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद 2011 में लगातार दूसरी बार खिताब जीता था। 2018 में दो साल के प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए CSK ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरी बार चैंपियन बनी। फिर 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथा खिताब जीता। 2023 में CSK ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की।

CSK की पूरी टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, संजू सैमसन, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फॉल्केस।