
Mohammad siraj ruled out India vs West Indies ODI series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला आज यानि 27 जुलाई को शाम 7 बजे से बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, ऐसे में यह सीरीज तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाली है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है और आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी के साथ स्वदेश लौट गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। BCCI के ट्वीट के मुताबिक, 'सिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सेररिज नहीं खेलेंगे। उनके एंकल में चोट आई है जिसके चलते उन्हें देश वापस लौटने को कहा गया है।'
इससे पहले माना जा रहा था कि 2023 वनडे विश्व कप को देखते हुए मोहम्मद सिराज को उनके कार्य प्रबंधन का ध्यान रखते हुए वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया है। लेकिन अब बीसीसीआई ने उनकी चोट को लेकर आधिकारिक घोषणा की है। सिराज प्रसिद्ध कृष्ण और जसप्रीत बुमराह के बाद वर्ल्ड कप से पहले चोटिल होने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
सिराज की अनुपस्थिति में शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने 35 मैचों में 50 विकेट लिए हैं। टीम में अन्य तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार हैं जिनके पास कुल मिलाकर 15 विकेट हैं। मुकेश तो अभी तक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेले हैं। भारत के सिराज की जगह विकल्प को चुनने की संभावना नहीं है क्योंकि उनके पास हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं।
वनडे विश्व कप की तैयारी के मद्देनज़र भारत को इस सीरीज़ के बाद अगस्त के अंत से सितंबर तक एशिया कप और सितंबर में घर में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ भी खेलनी है। सिराज वेस्टइंडीज़ के दौरे पर टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। टेस्ट सीरीज़ में सिराज ने दो मैच में सात विकेट लिए थे जिसमें पोर्ट ऑफ़ स्पेन में पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं, जहां चौथे दिन वेस्टइंडीज़ की पारी ढेर हो गई थी।
इस दौरे के अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल भी खेले थे जिसमें उन्होंने पांच विकेट लिए थे। आईपीएल 2023 में भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे। सिराज ने अपना पिछला वनडे मार्च 2022 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था। उस सीरीज़ में उन्होंने पांच विकेट लिए थे। वह भारत की ओर से सबसे ज़्यादा और सीरीज़ में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 2022 की शुरुआत से सिराज ने वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक 43 विकेट लिए हैं।
Published on:
27 Jul 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
