T20 इंटरनेशनल में सबसे सफल कप्तान बने मोर्गन, दिग्गजों को छोड़ा पीछे
नई दिल्लीPublished: Nov 02, 2021 12:39:21 pm
दुबई में चल रहा है T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर लगातार चौथा मैच भी जीत लिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन T20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं।
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने अब तक 68 इंटरनेशनल टी20 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 43 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुआ है। उन्होंने अफगानिस्तान एक कप्तान असगर अफगान, भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अधिक मैचों में कप्तानी में जीत दिलाने के रिकॉर्ड को तोड़ा। असगर अफगान ने 52 मैच में कप्तानी की जिसमें 42 में जीत दर्ज हुआ ,वही महेंद्र सिंह धोनी ने 72 मैचों में कप्तानी की जिसमें से भारत को 42 मैचों में जीत मिला।